Hindustan Aeronautics Limited और L&T के कंसोर्सियम ने न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Limited) से 5 PSLV रॉकेट बनाने के लिए 860 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
Hindustan Aeronautics Limited और L&T के कंसोर्सियम ने न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Limited) से 5 PSLV रॉकेट बनाने के लिए 860 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
PSLV के लिए मिली तीन बोलियों के तकनीकी और कमर्शियल मूल्यांकन के बाद HAL-L&T कंसोर्सियम इस बोली का विजेता बनकर उभरा है। इस करार के तहत ये कंसोर्सियम PSLV रॉकेट का पूरी तरह एंड-टू-एंड प्रोडेक्शन करेगा। इसके लिए किए गए कॉन्ट्रैक्ट के तहत यह कंसोर्सियम 5 PSLV रॉकेट बनाएगा। बता दें कि PSLV भारत का सबसे समक्ष और मजबूत वर्क हार्स माना जाता है।
स्पेस पीएसयू न्यूस्पेस इंडिया ने बुधवार को तीन शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों - एचएएल-एलएंडटी, भेल (अकेली कंपनी) और बीईएल-अडानी अल्फा डिजाइन-बीईएमएल कंसोर्सियम की बोलियां खोली। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने PSLV के उत्पादन के लिए इंडस्ट्री के साथ सेवा स्तर के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि दो साल से भी कम समय में हम इंडस्ट्री के गठजोड़ करके पूरी तरह से बना पहला रॉकेट इसरो को देने में सक्षम होंगे। एक सूत्र ने कहा कि विजेता बोली में 824 करोड़ रुपये की रही। जबकि भेल ने 1129 करोड़ रुपये और तीसरे समूह ने 1218 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इन आंकड़ो में लागू होने वाले कर शामिल नहीं हैं।
एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि वे बोली जीत गए हैं। उनको पांच पीएसएलवी के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कंसोर्सियम में एचएएल प्रमुख भागीदार है लेकिन सारे काम एलएंडटी के साथ समान रूप से साझा किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम इस बड़े आकार के कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। इस काम में हमें इसरो से भी कुछ मदद मिलेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।