शेयर बाजार के लिए पिछले एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, अमेरिका की टैरिफ नीतियां, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ीं चिताओं के चलते शेयर मार्केट एक सीमित दायरे में बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का पिछले एक साल का रिटर्न लगभग शून्य है। इस दौरान NSE 500 इंडेक्स के 500 शेयरों में से 327 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ 173 शेयरों का रिटर्न पॉजिटिव रहा। इनमें से 5 शेयरों में तो 50 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई है। इन शेयरों में स्टर्लिंग एंड विल्सन, तेजस नेटवर्क्स, HFCL, अदाणी ग्रीन एनर्जी और रेमंड लाइफस्टाइल शामिल हैं, जिन्होंने 50% या उससे अधिक गिरावट दर्ज की।
1. Sterling and Wilson Renewable Energy
पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 62% से अधिक गिरावट आई है। सिर्फ 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 43% टूट चुका है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के हालिया जून तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। इसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 680% बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में 93% की उछाल दर्ज की गई
तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में पिछले एक साल में 55% से अधिक की गिरावट आई है। वहीं साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 50% तक गिर चुका है। हालिया जून तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री में 87% की गिरावट आई। वहीं इस दौरान इसने 193.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
दिल्ली मुख्यालय वाली HFCL ने भी निवेशकों को इस साल झटका दिया। इसके शेयर पिछले एक साल में 54% गिरे है। जबकि साल 2025 में अब तक 38% टूट चुके हैं। कंपनी टेलीकॉम उत्पादों, ऑप्टिकल फाइबर केबल, 5G सॉल्यूशंस, वाई-फाई सिस्टम और डिफेंस उपकरण जैसे सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो और रडार बनाती है। साथ ही, यह रेल और डिफेंस नेटवर्किंग सॉल्यूशंस तथा सिस्टम इंटीग्रेशन सेवाएं भी देती है।
अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने भी पिछले एक साल में निवेशकों की 50% से अधिक पूंजी डुबोई है। वहीं इस साल अब तक इसके शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है।
सितंबर 2024 में लिस्ट हुई Raymond Lifestyle भी निवेशकों को निराश किया है। लिस्टिंग के एक साल के भीतर ही शेयर का भाव 50% तक की गिर चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।