जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक वांटेड आतंकवादी को मार गिराया है। गांदरबल में हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड यही आतंकी था। कश्मीर जोन पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी के मारे जाने की घोषणा की, जिसकी पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का A कैटेगरी का आतंकवादी था और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और दूसरे आतंकी हमलों में शामिल था।