Get App

Kashmir Encounter: मुठभेड़ में ढेर हुआ 7 नागिरकों का हत्यारा, जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर

Jammu Kashmir Encounter: कश्मीर जोन पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी के मारे जाने की घोषणा की, जिसकी पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का A कैटेगरी का आतंकवादी था और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और दूसरे आतंकी हमलों में शामिल था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 6:22 PM
Kashmir Encounter: मुठभेड़ में ढेर हुआ 7 नागिरकों का हत्यारा, जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर
Kashmir Encounter: मुठभेड़ में ढेर हुआ 7 नागिरकों का हत्यारा, जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक वांटेड आतंकवादी को मार गिराया है। गांदरबल में हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड यही आतंकी था। कश्मीर जोन पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी के मारे जाने की घोषणा की, जिसकी पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का A कैटेगरी का आतंकवादी था और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और दूसरे आतंकी हमलों में शामिल था।

X पर कहा गया, “चल रहे ऑपरेशन में, एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (LeT, कैटेगरी A) के रूप में की गई है। उक्त आतंकवादी गगनगीर, गांदरबल और कई दूसरे आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था।"

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और इसे राष्ट्रीय राइफल्स और सुरक्षा बल साथ मिल कर चला रहे हैं।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के बाद सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें