RailTel Corporation of India को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Spd) बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (Bepc) से सरकारी मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का ऑर्डर मिला है। लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) के अनुसार, इस ऑर्डर का अनुमानित आकार ₹262.14 करोड़ है।