Get App

8th Pay Commission: सरकार ने कहा- जल्द लागू होगा 8वां वेतन आयोग, साल 2027 तक नहीं करना होगा इंतजार

8th Pay Commission latest update: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 8वें वेतन आयोग को लेकर बातचीत तेज हो चुकी है और जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 2:03 PM
8th Pay Commission: सरकार ने कहा- जल्द लागू होगा 8वां वेतन आयोग, साल 2027 तक नहीं करना होगा इंतजार
8th Pay Commission latest update: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है।

8th Pay Commission latest update: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 8वें वेतन आयोग को लेकर बातचीत तेज हो चुकी है और जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा हो सकती है। यानी, ऐसी उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग साल 2026 में ही लागू हो जाएगा। ये साल 2027 तक नहीं टलेगा। इसका सीधा फायदा देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

कर्मचारियों की बड़ी मांग पर सरकार की तैयारी

दरअसल, बीते महीने सरकारी कर्मचारियों के संगठन गवर्मेंट इम्प्लॉयीज नेशनल कन्फेडरेशन (GENC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। इसमें 8वें वेतन आयोग में हो रही देरी और कर्मचारियों से जुड़ी कई अहम मांगें उठाई गईं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर गंभीर है और राज्यों से चर्चा चल रही है। जल्द ही आयोग की औपचारिक घोषणा और पैनल के गठन का ऐलान किया जाएगा।

किन मुद्दों पर हुई बात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें