Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो के तीसरे हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इससे पिछले एपिसोड में घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। इस टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया, एक टीम रेड और दूसरी ब्लू। वहीं कल इस टास्क को करने के दौरान अभिषेक और बसीर के बीच काफी लड़ाई हुई थी। वही नेहल ने भी अमाल पर गलत तरह से छुने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अमाल ने माफी भी मांगी पर लेकिन नेहल का गुस्सा कम नहीं हुआ। आज भी घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस दौरान घर में कफी बहसबाजी हुई। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में 20वें दिन क्या हुआ।