Get App

Saiyaara OTT Collection: सैयारा ने नेटफ्लिक्स पर रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

Saiyaara OTT Collection:"सैयारा" ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते में इतिहास रच दिया है, यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस अवधि में इस फिल्म ने 3.7 मिलियन व्यूज और 9.3 मिलियन घंटे की वॉचिंग हासिल की, जिससे जर्मन थ्रिलर "फॉल फॉर मी" को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:12 PM
Saiyaara OTT Collection: सैयारा ने नेटफ्लिक्स पर रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म "सैयारा" ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब नेटफ्लिक्स पर भी ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते में सैयारा ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-अंग्रेजी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म को 5.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह जर्मन फिल्म "फॉल फॉर मी" को भी पीछे छोड़ चुकी है।

"सैयारा" में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक संघर्षशील म्यूजिशियन कृष और उभरती हुई गीतकार वाणी की प्रेम कहानी है, जिसमें उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को भावुक अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म की सफलता का श्रेय इसके म्यूजिक, अभिनय और निर्देशन को जाता है, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। "सैयारा" ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया, जो इसे 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाता है।

नेटफ्लिक्स पर शुरुआत के केवल पांच दिनों में सैयारा ने 3.7 मिलियन घंटे व्यूज हासिल किए हैं और यह विश्वभर में नौ देशों में नंबर एक पर बनी हुई है। इसके अलावा यह 15 अन्य देशों में टॉप 10 में शामिल है। इस फिल्म ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी शानदार पकड़ बनाई है और दर्शक इसके संगीत और दिल छू लेने वाली कहानी की खूब सराहना कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें