होम लोन, कार लोन सहित दूसरे लोन सस्ते होने जा रहे हैं? दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की मीटिंग 29 सितंबर से मुंबई में शुरू हो गई है। तीन दिन की मीटिंग के नतीजे 1 अक्टूबर को आएंगे। त्योहारी सीजन में लोगों को आरबीआई से बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। अगर केंद्रीय बैंक 1 अक्टूबर को इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान करता है तो इससे होम लोन सस्ता हो जाएगा। होम लोन ले चुके ग्राहकों की ईएमआई कम हो सकती है। होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों को कम इंटरेस्ट पर लोन मिल सकता है। धनतेरस और दिवाली पर कार लोन भी सस्ता हो सकता है।