Get App

RBI Rate Cut: त्योहारों के बीच आने वाली है सस्ते होम लोन और कार लोन की खुशखबरी, 1 अक्टूबर को घट सकता है इंटरेस्ट रेट

RBI ने इस साल फरवरी में रेपो रेट घटाना शुरू किया था। तब से वह रेपो रेट 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी घटा चुका है। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ गया है। इससे होम लोन और कार लोन सस्ते हुए हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 2:09 PM
RBI Rate Cut: त्योहारों के बीच आने वाली है सस्ते होम लोन और कार लोन की खुशखबरी, 1 अक्टूबर को घट सकता है इंटरेस्ट रेट
SBI Research ने हाल में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटना चाहिए।

होम लोन, कार लोन सहित दूसरे लोन सस्ते होने जा रहे हैं? दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की मीटिंग 29 सितंबर से मुंबई में शुरू हो गई है। तीन दिन की मीटिंग के नतीजे 1 अक्टूबर को आएंगे। त्योहारी सीजन में लोगों को आरबीआई से बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। अगर केंद्रीय बैंक 1 अक्टूबर को इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान करता है तो इससे होम लोन सस्ता हो जाएगा। होम लोन ले चुके ग्राहकों की ईएमआई कम हो सकती है। होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों को कम इंटरेस्ट पर लोन मिल सकता है। धनतेरस और दिवाली पर कार लोन भी सस्ता हो सकता है।

इस साल 1 फीसदी इंटरेस्ट रेट घटने से सस्ते हुए हैं होम लोन-कार लोन

RBI ने इस साल फरवरी में रेपो रेट घटाना शुरू किया था। तब से वह Repo Rate 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी घटा चुका है। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ गया है। हालांकि, अपनी आखिरी Monetary Policy (अगस्त) में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। लेकिन, इस साल 1 फीसदी रेपो रेट घटने से बैंकों ने होम लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी की है। इससे होम लोन के ग्राहकों की EMI घटी है या लोन की अवधि (Tenure) कम हुआ है।

1 अक्टूबर को आरबीआई के रेपो रेट घटाने से होम लोन और सस्ता हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें