Get App

Wockhardt का शेयर बना रॉकेट, 17% की लगाई छलांग; फार्मा पर टैरिफ को लेकर एक क्लैरिफिकेशन से मिला बूस्ट

Wockhardt Share Price: ब्रांडेड दवाओं के अमेरिका में इंपोर्ट पर लगाया गया नया टैरिफ उन देशों पर लागू नहीं होगा, जिनके साथ अमेरिका ने समझौते किए हैं। वॉकहार्ट की यूरोप और भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:41 PM
Wockhardt का शेयर बना रॉकेट, 17% की लगाई छलांग; फार्मा पर टैरिफ को लेकर एक क्लैरिफिकेशन से मिला बूस्ट

फार्मा कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में 29 सितंबर को दिन में 19 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1589.50 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 17.23 प्रतिशत बढ़त के साथ 1565.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 25400 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही अमेरिका में फार्मा इंपोर्ट्स पर टैरिफ को लेकर सामने आया क्लैरिफिकेशन।

इसके तहत कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ब्रांडेड दवाओं के अमेरिका में इंपोर्ट पर लगाया गया नया टैरिफ उन देशों पर लागू नहीं होगा, जिनके साथ अमेरिका ने समझौते किए हैं। यह यूरोपीय संघ और जापान के लिए राहत की बात है। यह वॉकहार्ट के लिए इसलिए अच्छी खबर है कि क्योंकि इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यूरोप में हैं। शुक्रवार, 26 सितंबर को कंपनी का शेयर BSE पर 9.4 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ था।

Wockhardt की यूरोप और भारत में अच्छी खासी मौजूदगी

वॉकहार्ट की ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स में मैन्युफैक्चरिंग और इंजेक्टेबल फैसिलिटी है। इसके अलावा यह यूरोप में फॉर्म्युलेशंस और APIs के लिए मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी मजबूत करने के लिए फ्रांसीसी कंपनी नेग्मा को खरीद चुकी है। कंपनी की अमेरिका, यूके, आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, रूस और कई अन्य देशों में मौजूदगी है। भारत और यूके में रिसर्च फैसिलिटीज हैं और आयरलैंड में भी एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। वॉकहार्ट की यूरोप और भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें