फार्मा कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में 29 सितंबर को दिन में 19 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1589.50 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 17.23 प्रतिशत बढ़त के साथ 1565.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 25400 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही अमेरिका में फार्मा इंपोर्ट्स पर टैरिफ को लेकर सामने आया क्लैरिफिकेशन।