निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स आज 29 सितंबर को फेरबदल से गुजरने वाला है। अब मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगे। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प बाहर हो जाएंगे। बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे। NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार- मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं।
इंडेक्स में बदलावों के बाद इसे ट्रैक करने वाले ETF और म्यूचुअल फंड भी नए इंडेक्स कंपोजिशन के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं। इस साल मार्च में जब निफ्टी 50 में बदलाव हुए थे तो इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री हुई थी। वहीं BPCL और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बाहर हो गए थे।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का मानना है कि निफ्टी 50 की रीबैलेंसिंग से बेंचमार्क इंडेक्स में कुल 1.07 अरब डॉलर का निवेश आएगा। वहीं आउटफ्लो लगभग 74.7 करोड़ डॉलर का होगा। हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर मैक्स हेल्थकेयर में 34 करोड़ डॉलर और इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 36.2 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है। वहीं SBI में 8 करोड़ डॉलर, सीमेंस एनर्जी इंडिया में 5.3 करोड़ डॉलर, सोलर इंडस्ट्रीज में 4.6 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 28.4 करोड़ डॉलर, इंडसइंड बैंक का शेयर 20.5 करोड़ डॉलर, ICICI Bank 5.7 करोड़ डॉलर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.2 करोड़ डॉलर और HDFC Bank 5.2 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देख सकता है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 के बदलाव
निफ्टी नेक्स्ट 50 की बात करें तो फेरबदल के तहत इस इंडेक्स में सोलर इंडस्ट्रीज, सीमेंस एनर्जी इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हिंदुस्तान जिंक की एंट्री होगी। इंडिगो, डाबर इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और स्विगी बाहर हो जाएंगे।
निफ्टी 100 और 500 में क्या बदलेगा
निफ्टी 100 से डाबर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडसइंड बैंक और स्विगी बाहर होंगे। इनकी जगह हिंदुस्तान जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सीमेंस एनर्जी और सोलर इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीज लेंगे। निफ्टी 500 की बात करें तो इस इंडेक्स से GNFC, GPPL, जस्टडायल, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, रेमंड, तानला प्लेटफॉर्म्स, और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड समेत 18 स्टॉक्स बाहर होंगे।
वहीं आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स, ऐजिस वोपाक टर्मिनल्स, एथर एनर्जी, आईटीसी होटल्स और सीमेंस एनर्जी इंडिया को जगह मिलेगी। निफ्टी मिडकैप 150, मिडकैप 50, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 250, स्मॉलकैप 100 और मिडस्मॉलकैप 400 में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।