Get App

Bank Holiday: आज शनिवार 13 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, जानिये कारण

Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। आज शनिवार 13 सितंबर है और यह महीने का दूसरा शनिवार है। नियम के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहती है। ऐसे में आज बैंक ब्रांचें बंद रहेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:15 AM
Bank Holiday: आज शनिवार 13 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, जानिये कारण
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए।

Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। आज शनिवार 13 सितंबर है और यह महीने का दूसरा शनिवार है। नियम के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहती है। ऐसे में आज बैंक ब्रांचें बंद रहेंगी।

कैश जमा करने से लेकर चेक क्लियरेंस या अन्य काम के लिए अगर आप ब्रांच जाने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब इसे टालना होगा। हालांकि, चिंता की बात नहीं है क्योंकि नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पहले की तरह चालू रहेंगी।

सितंबर में वीकेंड की छुट्टियों की बात करें तो रविवार 7 सितंबर को बैंक पहले ही बंद रह चुके हैं। अब 14, 21 और 28 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। इसके अलावा, 27 सितंबर को चौथे शनिवार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर महीने में छुट्टियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें