Get App

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: मोबाइल से ऐसे करें लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन, जानिए आसान स्टेप्स और पाएं हर महीने 2100 रुपये

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana Mobile App Launched: हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23-60 वर्ष की कम आय वाली महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे आवेदन करने पर मिलेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:11 PM
Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: मोबाइल से ऐसे करें लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन, जानिए आसान स्टेप्स और पाएं हर महीने 2100 रुपये

हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए 25 सितंबर 2025 का दिन बेहद खास बन गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करते हुए एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिससे पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में मिलेगी। योजना के प्रति महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया है और कुछ ही घंटों में 1 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

क्या है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना?

यह योजना खास तौर से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इसके तहत हरियाणा की निवासी महिलाओं को, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, हर महीने 2100 रुपये की राशि मिलती है। परिवार में अधिकतम 3 महिलाओं को इसका लाभ लेने की अनुमति है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंच कूला से योजना का मोबाइल एप लॉन्च करते हुए घोषणा की कि 1 नवंबर 2025 से पात्र महिलाओं के खातों में राशि आना प्रारंभ हो जाएगी।

पात्रता ऐसे जांचें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें