हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए 25 सितंबर 2025 का दिन बेहद खास बन गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करते हुए एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिससे पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में मिलेगी। योजना के प्रति महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया है और कुछ ही घंटों में 1 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।