ITR Filing: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दी है। इस फैसले से बिजनेस और प्रोफेशनल्स को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, अगर नई तारीख तक भी रिपोर्ट फाइल नहीं हुई तो जुर्माना और कानूनी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।