अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब फॉर्मा सेक्टर पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यह 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। यह टैरिफ अमेरिका में आयात होने वाली ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाइयों पर लागू होगा। अमेरिकी सरकार के फैसले में कहा गया है कि अगर कोई विदेशी कंपनी अमेरिका में दवाइयां बनाती है या वह अमेरिका में दवाइयां बनाने के लिए प्लांट लगा रही है तो उसे इस टैरिफ से छूट मिलेगी। इस फैसले का ज्यादा असर उन देशों पर पड़ेगा जहां की फार्मा कंपनियां अमेरिका को दवाओं का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। इनमें आयरलैंड, जर्मनी और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।