Pakistani Spy Hanif Khan : राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर में बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। वहीं जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए हनीफ खान को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जांच में सामने आया कि उसने तस्वीरों सहित संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान में अपने हैंडलर और यूएई नंबर पर साझा की थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से उस पर नज़र रखी जा रही थी। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जासूसी के लिए मिले इतने पैसे
वहीं इस मामले पर स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुरेश कुमार सतवान ने बताया, "आरोपी हनीफ खान को कल जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही उस पर नजर रखी जा रही थी। उसने तस्वीरों सहित कई संवेदनशील सैन्य-संबंधी जानकारी अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर नदीम खान, बानूभाई और यूएई स्थित एक अन्य नंबर को दी थी। अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से, कई आईएसआई एजेंट और उनसे जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हनीफ को जानकारी लीक करने के लिए अब तक 30,000 रुपये मिल चुके हैं।"
सीआईडी इंटेलिजेंस रख रही थी नजर
बता दें कि बीते गुरुवार को राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर में बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया था। आरोपी हनीफ खान पैसों के लालच में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान की टीम राज्य में जासूसी गतिविधियों के कारण उसपर लगातार नजर रख रही थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान से लगते बॉर्डर एरिया में सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्टिव हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।