आज के व्यस्त जीवन में घर हो या ऑफिस, हम घंटों कुर्सी पर बैठे रहते हैं। कई बार इतनी ज्यादा व्यस्तता में हम यह भी भूल जाते हैं कि सही तरीके से बैठना कितना जरूरी है। लगातार कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना, मोबाइल पर झुककर स्क्रीन देखना, या बैठने का गलत पोस्चर अपनाना कंधों और पीठ में अकड़न और दर्द का सबसे बड़ा कारण बन जाता है। शुरू-शुरू में यह हल्का सा दर्द लगता है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन समय के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है और कभी-कभी छोटी-सी अकड़न भी गंभीर परेशानी में बदल सकती है।