Get App

Solarworld Energy IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, इन 3 तरीकों से ऑनलाइन करें चेक, लेटेस्ट GMP भी जानें

Solarworld Energy IPO Allotment: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:20 PM
Solarworld Energy IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, इन 3 तरीकों से ऑनलाइन करें चेक, लेटेस्ट GMP भी जानें
Solarworld Energy IPO: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 490 करोड़ रुपये जुटाए हैं

Solarworld Energy IPO Allotment: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार स्पॉन्स मिला और यह आखिरी दिन करीब 65 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।

Solarworld Energy IPO GMP

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों की अच्छी मांग देखी जा रही है। Investorgain पर मौजूद के आंकड़ों के मुताबिक, सोलरवर्ल्ड एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 15% के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह पिछले हफ्ते के 9% प्रीमियम से ऊपर है।

Solarworld Energy के IPO में भाग लेने वाले निवेशक इन तीन तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें