Solarworld Energy IPO Allotment: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार स्पॉन्स मिला और यह आखिरी दिन करीब 65 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।