Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh AUGUST 20, 2024 / 2:09 PM IST

Kolkata Rape-Murder Case Highlights: कोलकाता रेप-मर्डर केस में SC ने CBI से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाई नेशनल टास्क फोर्स, 22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Kolkata Doctor Rape-Murder Case Highlights: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही SC ने एक 10 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। ये अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगा। टास्क फोर्स 3 सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देगी, जबकि 2 महीने के भीतर फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी। मामले में अपडेट के लिए बने रहिए hindi.moneycontrol.com के साथ

Kolkata Doctor Rape-Murder Case Highlights: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 साल की पोस्टग्रेजुएट जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। देश के अलग-अलग राज्यों में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस मामले को लेकर देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल चल रही

Kolkata Doctor Rape-Murder Case LIVE: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या का मामला गरमा गया है
Kolkata Doctor Rape-Murder Case LIVE: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या का मामला गरमा गया है
AUGUST 20, 2024 / 1:43 PM IST

Kolkata Rape-Murder Case LIVE: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मंगलवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल के ज्यूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल 12 दिन से जारी है, जिसके बीच यह मुलाकात हुई है। हड़ताल के कारण पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

    AUGUST 20, 2024 / 1:13 PM IST

    Kolkata Rape-Murder Case LIVE: कोलकाता कांड की सुप्रीम कोर्ट में 22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख तय की है। कोर्ट ने CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष अदालत ने डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।

      AUGUST 20, 2024 / 12:45 PM IST

      Kolkata Doctor Rape-Murder Case LIVE: 23 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

      कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही SC ने एक 10 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। ये अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगा। टास्क फोर्स 3 सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देगी, जबकि 2 महीने के भीतर फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी। मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।

        AUGUST 20, 2024 / 12:21 PM IST

        Kolkata Rape-Murder Case LIVE: दो महीने में फाइनल रिपोर्ट देगा नेशनल टास्क फोर्स

        सुप्रीम कोर्ट एक 10 सदस्यों वाली नेशनल टास्क फोर्स का गठन करेगा, जो देशभर के अस्पतालों में काम कर रहे जूनियर डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि नेशनल टास्क फोर्स तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट दे। वहीं 2 महीने के भीतर फाइनल रिपोर्ट दे।

          AUGUST 20, 2024 / 12:05 PM IST

          Kolkata Rape-Murder Case LIVE: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नेशनल टास्क फोर्स का होगा गठन

          कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मीडिया में मृतका का नाम प्रकाशित होने से बहुत चिंतित है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट नेशनल टास्क फोर्स का गठन करेगा, जो देशभर के अस्पतालों में काम कर रहे जूनियर डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगा।

            AUGUST 20, 2024 / 12:00 PM IST

            Kolkata Rape-Murder Case LIVE: 'प्रिंसिपल ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की'

            कोलकाता रेप-मर्डर में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल केप्रिंसिपल का आचरण जांच के घेरे में है तो उन्हें कैसे तुरंत किसी दूसरे कॉलेज में नियुक्त कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि अपराध का पता सुबह-सुबह ही चल गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मीडिया में मृतका का नाम प्रकाशित होने से बहुत चिंतित है।

              AUGUST 20, 2024 / 11:51 AM IST

              Kolkata Rape-Murder Case LIVE: 'हजारों लोगों की भीड़ कॉलेज में कैसे घुसी'?

              सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा कि हजारों लोगों की भीड़ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कैसे घुसी? इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट कहा कि सात हजार लोगों की भीड़ कोलकाता पुलिस की जानकारी के बिना आर जी कर अस्पताल में नहीं घुस सकती।

                AUGUST 20, 2024 / 11:33 AM IST

                Kolkata Rape-Murder Case LIVE: 'यह सिर्फ भयानक हत्या का मामला नहीं'

                कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि 'यह सिर्फ भयानक हत्या का मामला नहीं, बल्कि देश भर के डॉक्टरों की सुरक्षा का मामला है।'

                  AUGUST 20, 2024 / 11:06 AM IST

                  Kolkata Doctor Rape-Murder Case Live: 'संजय रॉय अपनी पत्नी को पीटता था, उसे फांसी पर लटका दो...'

                  कोलकाता रेप-मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी की सास ने दावा किया है संजय रॉय ने अपनी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को "पीटा" और उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। उन्होंने मांग की है कि संजय को उसके अपराध के लिए फांसी दी जाए। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था।

                    AUGUST 20, 2024 / 10:57 AM IST

                    Kolkata Rape-Murder Case LIVE: फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

                    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी। डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। मंत्रालय द्वारा एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। यह आश्वासन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद आया।

                      AUGUST 20, 2024 / 10:47 AM IST

                      Kolkata Rape-Murder Case LIVE: क्या है कोलकाता रेप-मर्डर केस का पूरा मामला?

                      कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को कथित बलात्कार के बाद डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। वह अस्पताल में पोस्टग्रेजुएट सेकंड ईयर की मेडिकल छात्रा थी। वह चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है।

                        AUGUST 20, 2024 / 10:45 AM IST

                        Kolkata Rape-Murder Case LIVE: आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी CBI

                        कोलकाता रेप-मर्डर मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को आरोपी सिविक वालंटियर की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई अधिकारियों ने मामले के संबंध में सोमवार (20 अगस्त) को लगातार चौथे दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ की।

                          AUGUST 20, 2024 / 10:36 AM IST

                          Kolkata Rape-Murder Case LIVE: कोलकाता केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

                          सुप्रीम कोर्ट आज डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया था। शीर्ष अदालत ने मामले को मंगलवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई के लिए कॉज लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है।

                            AUGUST 20, 2024 / 10:28 AM IST

                            Kolkata Rape-Murder Case LIVE: देशभर में प्रदर्शन जारी

                            पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 साल की पोस्टग्रेजुएट जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखने को मिल रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

                              AUGUST 20, 2024 / 10:27 AM IST

                              Kolkata Rape-Murder Case LIVE: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

                              पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से देश भर में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार (20 अगस्त) को 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले पर सुनवाई करेगा।

                                AUGUST 20, 2024 / 10:26 AM IST

                                मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है