Get App

Kolkata rape-murder case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष चलाते थे 'आपराधिक सांठगांठ', CBI ने कोर्ट से कहा

CBI के मुताबिक, घोष ने मुर्शिदाबाद के दो वेंडर को ठेके दिए, जहां वह पहले तैनात थे। एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अस्पताल में कैफे चलाने का ठेका अपने सुरक्षा अधिकारी की पत्नी को दिया। सीबीआई ने कहा, “अब तक की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों से यह पता चला है कि डॉ. संदीप घोष ने दूसरे सह-आरोपियों के साथ आपराधिक सांठगांठ में, अवैध तरीकों से, सरकार को गलत नुकसान पहुंचाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 8:19 PM
Kolkata rape-murder case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष चलाते थे 'आपराधिक सांठगांठ', CBI ने कोर्ट से कहा
Kolkata rape-murder case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष चलाते थे 'आपराधिक सांठगांठ'

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट को बताया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 'गलत तरीक से लाभ' कमाने के लिए 'दूसरे सह-आरोपियों' के साथ मिलकर एक 'आपराधिक सांठगांठ' में शामिल थे। घोष उसी अस्पताल के प्रिंसिपल थे, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी। CBI के मुताबिक, घोष ने मुर्शिदाबाद के दो वेंडर को ठेके दिए, जहां वह पहले तैनात थे। एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अस्पताल में कैफे चलाने का ठेका अपने सुरक्षा अधिकारी की पत्नी को दिया।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दलीलें 3 सितंबर को CBI की ओर से अलीपुर की विशेष अदालत के सामने दी गई थीं, जब घोष को तीन और लोगों: बिप्लब सिंघा, सुमन हाजरा और अफसर अली के साथ वहां पेश किया गया था। चारों फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं।

News18 के मुताबिक, सीबीआई ने आरोप लगाया कि घोष ने अपने कामों से सरकार को नुकसान पहुंचाया। सीबीआई ने कहा, “अब तक की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों से यह पता चला है कि डॉ. संदीप घोष ने दूसरे सह-आरोपियों के साथ आपराधिक सांठगांठ में, अवैध तरीकों से, सरकार को गलत नुकसान पहुंचाया और खुद को और अन्य आरोपी व्यक्तियों को गलत लाभ पहुंचाया।"

जांच से पता चला कि घोष के वेंडर बिप्लब सिंह और सुमन हाजरा के साथ घनिष्ठ संबंध थे। वह 2016 से 2018 तक मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तैनात थे। घोष को 2018 के अंत में कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें