Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय कोलकाता के प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद है। कहा जा रहा है कि उसने जेल में खाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रॉय ने मांग की थी कि उसे रोटी-सब्जी के बजाय अंडा चाऊमीन खाने की इजाजत दी जानी चाहिए। जेल के नियमों के अनुसार, सभी कैदियों के लिए एक ही तरह का खाना तैयार होता है और सभी को वही खाना खाना होता है। इसलिए, रॉय की अंडा-चाऊमीन की मांग पूरी नहीं की गई।
न्यूज18 की रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि संजय रॉय रोटी और सब्जी परोसे जाने से गुस्सा था। जेल कर्मचारियों की डांट के बाद, वह आखिरकार खाने के लिए राजी हो गया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से फिर से पूछताछ की है।
10 अगस्त को गिरफ्तार हुआ था रॉय
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। पीड़िता अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया। फुटेज में वह 9 अगस्त को सुबह 4.03 बजे सेमिनार हॉल में घुसते हुए देखा गया था, जब कथित तौर पर अपराध किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रॉय से गहन पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके बाएं गाल पर ताजा चोट, बाएं हाथ में लेफ्ट और रिंग फिंगर के बीच खरोंच, बायीं जांघ के पीछे खरोंच और अन्य चीजों पर भी ध्यान दिया, जो संघर्ष के संकेत दे रहे थे।
33 वर्षीय रॉय 2019 से नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कोलकाता पुलिस के साथ काम कर रहा था। वह एक ट्रेंड मुक्केबाज है। उसने पिछले कुछ वर्षों में कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कथित तौर पर करीबी बना ली थी, जिसके बाद उसे कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में शामिल किया गया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात कर दिया गया। रॉय ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है।
रॉय और 6 अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट
सीबीआई ने संजय रॉय और 6 अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है ताकि पता लगाया जा सके कि उनके बयान सच हैं या झूठ। 6 अन्य लोगों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद 4 डॉक्टर और एक नागरिक स्वयंसेवक शामिल है। इसके अलावा सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार संजय रॉय से कथित संबंधों का पता लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के एएसआई अनूप दत्ता का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है। दत्ता को संजय रॉय का करीबी बताया जाता है। सीबीआई यह पता लगा रही है कि क्या दत्ता ने अपराध को छुपाने में रॉय की मदद की थी।