कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और उसकी हत्या के मामले में आए दिन नई-नई परतें खुल रही हैं और कई चौंकाने वाली खुलासे भी हो रहे हैं। ऐसे एक बड़ा खुलासा गुरुवार को हुआ, जब दो ऑडियो क्लिप सामने आए। ये ऑडियो क्लिप अस्पताल प्रशासन की ओर से मृत डॉक्टर के घर वालों को की गई फोन कॉल के हैं। इनमें खुलासा हुआ कि कैसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधिकारियों ने कथित तौर पर उस महिला डॉक्टर के माता-पिता को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके साथ 9 अगस्त को अस्पताल के एक सेमिनार हॉल के अंदर कथित तौर पर दरिंदगी की गई और मौत के घाट उतार दिया।
CNN-News18 के मुताबिक, पहली क्लिप में, बातचीत पीड़िता के पिता और आरजी कर अस्पताल के एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के बीच है, जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी बेटी की "तबियत बहुत ज्याद खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
माता-पिता के सवालों को टालते रहे
वहीं दूसरी क्लिप में किसी और आदमी की आवाज है, जो माता-पिता से कह रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है और उसकी मौत हो गई है। वे जल्द से जल्द अस्पताल आ जाएं।
हालांकि, दोनों ही क्लिप से यह साफ है कि डॉक्टर के माता-पिता बार-बार अपनी बेटी की हालत के बारे में पूछते रहे, लेकिन अधिकारी यह कहकर उनके सवालों को टालते रहे कि केवल डॉक्टर ही उन्हें खुलकर उन्हें सब बता सकता है।
पहली क्लिप में महिला ने क्या कहा?
पहली क्लिप में एक महिला को पीड़िता के पिता से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “उसकी हालत सचमुच खराब है। आपकी बेटी अस्पताल में भर्ती है। प्लीज जल्दी आ जाइए।"
जब पिता और ज्यादा कुछ पूछते हैं, तो वह कहती है, “मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट हूं। आपकी बेटी को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बहुत खराब है। एक डॉक्टर आपको इसके बारे में और ज्यादा बताएगा।”
दूसरी कॉल में बताया सुसाइड
दूसरी क्लिप में, एक व्यक्ति को उसके माता-पिता से यह कहते हुए सुना जाता है, “जितनी जल्दी हो सके आ जाओ। आपकी बेटी अब नहीं रही। शायद उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस यहीं है, इसलिए तुम भी जल्दी आ जाओ।”
इन ऑडियो क्लिप की Moneycontrol Hindi स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता, लेकिन इससे डॉक्टर के माता-पिता के उन पुराने बयानों को बल मिलता है कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया था उनकी बेटी की आत्महत्या से मृत्यु हो गई, और कैसे उन्होंने उन्हें कम से कम तीन घंटे तक उसका शव देखने नहीं दिया, जब वे अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, अनीता धारा पर संदेह है कि वह असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट हैं, जिनकी आवाज ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है। हालांकि, चेस्ट मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख ने पुलिस और CBI को बताया था कि कॉल द्वैपायन विश्वास ने किया था, जो एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट हैं।