Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 22, 2024 / 7:40 PM IST

PM Modi Gujarat Visit Highlights: पीएम मोदी ने गुजरात को दी करोड़ों की सौगात! मेहसाणा में किया मेगा रोड शो, वालीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्जना

PM Modi Gujarat Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 फरवरी) को गुजरात में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी अमूल के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल हुए। इसके बाद मेहसाणा में एक मेगा रोड शो भी किया। फिर पीएम ने मेहसाण के प्रसिद्ध वालीनाथ महादेव मंदिर पूजा-अर्जना की। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत सवा लाख किसानों को संबोधन के साथ किया

PM Modi Gujarat Visit Highlights: गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 फरवरी) को 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम

PM Modi Gujarat Visit Highlights: गुजरात दौरे के दौरान पीएम ने 48,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
PM Modi Gujarat Visit Highlights: गुजरात दौरे के दौरान पीएम ने 48,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
FEBRUARY 22, 2024 / 5:51 PM IST

PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में और गुजरात में सरकार चलाई, लेकिन कभी आदिवासी क्षेत्रों, समंदर के तट पर बस गांवों की सुध नहीं ली। भाजपा ने गुजरात में उमरग्राम से लेकर अम्बाजी तक पूरे आदिवासी पट्टे तक मूल सुविधाएं पहुंचाने के लिए अविरत काम किया है।" उन्होंने आगे कहा "मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना पड़ेगा, उसे दर्द नहीं सहना पड़ेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है।"

    FEBRUARY 22, 2024 / 5:38 PM IST

    Karnataka Temple Tax Bill Row Live: कर्नाटक सरकार अब मंदिरों से लेगी 10% टैक्स

    कर्नाटक में उस विधेयक को लेकर राजनीतिक हंगामा मच गया है जो कांग्रेस सरकार को हिंदू मंदिरों से अपने राजस्व का एक हिस्सा टैक्स के रूप में वसूलने की अनुमति देता है। कर्नाटक सरकार ने बुधवार (21 फरवरी) को विधानसभा में 'कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक 2024' पारित कर दिया। विधेयक में यह प्रावधान है कि सरकार उन मंदिरों की इनकम का 10 प्रतिशत टैक्स लेगी, जिनका रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, जिन मंदिरों की इनकम 10 लाख से 1 करोड़ के बीच है, उन्हें 5 फीसदी टैक्स देना होगा।

    इस विधेयक के पारित होने के बाद BJP ने कांग्रेस को 'हिंदू विरोधी' बताया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस विधेयक को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार "हिंदू विरोधी नीतियों" में शामिल है और मंदिरों के धन का दुरुपयोग होना तय है। हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "यह प्रावधान नया नहीं है बल्कि 2001 से अस्तित्व में है"।

      FEBRUARY 22, 2024 / 4:03 PM IST

      PM Modi to visit Gujarat Live: 'देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी'

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को गुजरात में वालीनाथ धाम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब देवकाज हो या देश काज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं। गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा में प्रसिद्ध वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मेहसाणा में एक मेगा रोड शो भी किया। पीएम मोदी ने मेहसाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

        FEBRUARY 22, 2024 / 3:25 PM IST

        J&K News Live: गुलमर्ग में विदेशी की मौत, एक लापता

        जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार को हिमस्खलन की चपेट में आकर एक विदेशी की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। अधिकारियों ने बताया कि 'स्की' करने वाले पांच लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना स्की करने गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ है।

          FEBRUARY 22, 2024 / 2:54 PM IST

          Gulmarg Weather Live: बर्फीले तूफान में फंसे कई विदेशी सैलानी

          जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। गुलमर्ग में बर्फीले तूफान में कई सैलानी फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण करीब 4 विदेशी सैलानी फंस गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया है। जबकि दो की तलाश जारी है।

            FEBRUARY 22, 2024 / 2:04 PM IST

            latest news live: अगले 10 वर्षों में भारत की वृद्धि दर 6 से 8 प्रतिशत रहने का भरोसा

            केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को विश्वास जताया कि भारत अगले 10 वर्षों में लगातार छह से आठ प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू तथा वैश्विक बाजारों का लाभ उठाने के लिए वैश्विक कंपनियों को देश में आमंत्रित किया जा रहा है। रेल, संचार एवं आईटी मंत्री वैष्णव ने 'रायसीना डायलॉग 2024' में कहा कि भारत दुनिया और नए विचारों के लिए खुला है।

            वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न विकास पहलों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके लिए आधारशिलाएं पहले से ही मौजूद हैं और अब परिणाम दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल भारत के 2047 तक एक विकसित देश बनने की नींव रखेंगे।

              FEBRUARY 22, 2024 / 1:35 PM IST

              ED searches Hiranandani Group Live: ED ने हीरानंदानी ग्रुप पर मुंबई में FEMA मामले में की छापेमारी

              प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी (Hiranandani Group) के परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि मुंबई में और उसके आसपास समूह के करीब चार-पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ी है।

                FEBRUARY 22, 2024 / 1:21 PM IST

                PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी ने मेहसाणा में किया रोड शो, वालीनाथ मंदिर में की पूजा

                गुजराद दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेहसाणा में मेगा रोड शो किया। इसके साथ पीएम ने मेहसाण के प्रसिद्ध वालीनाथ मंदिर पूजा-अर्जना की। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत सवा लाख किसानों को संबोधन के साथ किया। प्रधानमंत्री एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी अमूल के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल हुए।

                  FEBRUARY 22, 2024 / 1:05 PM IST

                  Latest News Live: राजनीतिक पार्टियां IT से मुक्त होती हैं, फिर भी कांग्रेस के खातों से 65 करोड़ निकाल लिए

                  कांग्रेस (Congess) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने विभिन्न बैंकों को उसके खातों से 65 करोड़ रुपये की राशि निकाल लिए है, जबकि आयकर रिटर्न से संबंधित मामला अदालत के विचाराधीन है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आयकर विभाग का यह कदम अलोकतांत्रिक है। अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कांग्रेस के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपए चोरी कर लिए।

                  उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में अर्जी थी, जिसमें 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले इनकम टैक्स के अफसरों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देकर 65.8 करोड़ वसूल लिए।

                    FEBRUARY 22, 2024 / 12:50 PM IST

                    Farmers Protest Live Updates: X ने किसानों के विरोध प्रदर्शन वाले अकाउंट को ब्लॉक करने में जताई असहमति

                    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने कहा है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े अकाउंट्स और पोस्ट ब्लॉक करने के भारत सरकार के आदेश से असहमति जताई है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है।

                      FEBRUARY 22, 2024 / 12:28 PM IST

                      Farmers Protest Live Updates: किसानों के मुद्दों पर यूपी में बनेगी समिति

                      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के मुद्दों पर एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय किसान समूहों ने पैदल दिल्ली कूच करने की धमकी दी है। इसके बाद समिति गठित करने का आदेश दिया है। किसान समूह स्थानीय प्रशासन और एनटीपीसी की ओर से अतीत में अधिगृहीत की गई जमीन के एवज में मुआवजे में इजाफा और विकसित भूखंड की मांग कर रहे हैं।

                        FEBRUARY 22, 2024 / 12:03 PM IST

                        PM Modi Gujarat Visit Live: गुजरात उठा रहा है डबल इंजन का फायदा – भूपेंद्र पटेल

                        गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि 'गुजरात डबल इंजन सरकार का पूरा फायदा उठा रहा है। ऐसे में दूध के सहकारी उत्पादन में आगे हैं। पिछले 2 दशकों में राज्य में दुग्ध निगमों की संख्या दोगुनी होकर 12 से 23 हो गई है। डेयरी उद्योग से 36 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनमें 11 लाख महिलाएं हैं। 16,384 दुग्ध गृहों में से 3300 पूरी तरह से महिलाओं की ओर से चलाए जाते हैं।

                          FEBRUARY 22, 2024 / 11:41 AM IST

                          PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने सहकार सम्मेलन में पीएम 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसमें पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है।

                            FEBRUARY 22, 2024 / 11:24 AM IST

                            Latest News Live: ED ने केजरीवाल को भेजा 7वां समन

                            ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी किया है। उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को ED के सामने पेश होने को कहा गया है। जवाब में केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया था कि एक स्थानीय अदालत ने प्रथम दृष्टया केजरीवाल को इस मामले में उन्हें जारी किए गए पहले नोटिस की "अवज्ञा" करने का दोषी ठहराया था, जिसके लिए सातवें समन की आवश्यकता थी। इससे पहले 17 फरवरी को AAP सुप्रीमो ने एक अदालत को बताया था कि वह ED द्वारा दायर एक आवेदन के संबंध में उसके समक्ष पेश होना चाहते थे, लेकिन बजट सत्र और दिल्ली विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के कारण ऐसा नहीं कर सके।

                              FEBRUARY 22, 2024 / 11:13 AM IST

                              PM Modi Gujarat Visit Live: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी .

                              देश के नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। PM मोदी यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कई किसानों की मौजूदगी में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद हैं।

                                FEBRUARY 22, 2024 / 11:00 AM IST

                                Latest News Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक के घर पर CBI का छापा

                                दिल्ली में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर CBI ने छापा मारा है। दिल्ली में CBI ने 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। CBI ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट से जुड़े मामले में यह छापेमारी की है। इससे पहले बीमा घोटाले में CBI ने मलिक के खिलाफ़ कार्रवाई की थी।

                                  FEBRUARY 22, 2024 / 10:30 AM IST

                                  Farmers Protest 2024 Live: किसानों संग बातचीत को तैयार सरकार

                                  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान हमारे 'भाई' व 'अन्नदाता' हैं। केंद्र सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की अधिक आय सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

                                    FEBRUARY 22, 2024 / 10:02 AM IST

                                    Farmers Protest Live Updates: चर्चा के जरिए निकलेगा समाधान - कृषि मंत्री

                                    किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कृषि संगठनों से कई दौर की बातचीत हुई है। हमने उनसे कहा है कि हम चर्चा के जरिए समाधान निकालेंगे। बातचीत से ही मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं। हमें मिलकर ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे सभी को फायदा हो। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कोई समाधान निकाल लेंगे।

                                      FEBRUARY 22, 2024 / 9:31 AM IST

                                      Farmers Protest 2024 Live: एक किसान की मौत, 12 पुलिसकर्मी घायल

                                      किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई वहीं 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने धान की पराली में मिर्ची डालकर आग लगा दी। इसके साथ ही पुलिस जवानों पर हमला किया गया उन्होंने बताया कि पराली के साथ जलती मिर्चों के तीखे धुएं तथा तीखी गंध से सुरक्षाबलों को काफी परेशानी हुई।

                                        FEBRUARY 22, 2024 / 9:00 AM IST

                                        Farmers Protest Live Updates: ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिस कर्मियों की मौत

                                        किसान आंदोलन में अब तक तीन पुलिस वालों की मौत हो चुकी है। इनमें एक हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार भी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों की मौत पर पुलिस महानिदेशक ने दुख जाहिर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के बीच विजय कुमार की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

                                          FEBRUARY 22, 2024 / 8:37 AM IST

                                          Farmers Protest 2024 Live: दो दिन के लिए टला किसान आंदोलन

                                          किसानों ने दिल्ली कूच गुरुवार से दो दिन तक के लिए रोक दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि दिल्ली मार्च को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। शुक्रवार शाम को आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके बाद जानकारी दी जाएगी। बता दें कि किसानों और सरकार के बीच हुई चौथे दौर की बातचीत में कुछ खास नतीजे नहीं निकले हैं। ऐसे में किसानों ने फिर से दिल्ली चलो आंदोलन शुरू कर दिया।

                                            FEBRUARY 22, 2024 / 8:34 AM IST

                                            PM Modi Gujarat Visit Live: गुजरात दौरे का ये है पूरा शेड्यूल

                                            प्रधानमंत्री 22 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे।

                                            दोपहर करीब 12:45 बजे प्रधानमंत्री मेहसाणा पहुंचेंगे और वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे।

                                            दोपहर लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी तारभ, मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे और 13,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

                                            लगभग 4:15 बजे प्रधानमंत्री नवसारी पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 47,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे, आधारशिला रखेंगे।

                                            शाम लगभग 6:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन का दौरा करेंगे और राष्ट्र को दो नए प्रेसराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) समर्पित करेंगे।

                                            इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

                                              FEBRUARY 22, 2024 / 8:27 AM IST

                                              PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी आज जाएंगे गुजरात

                                              2024 लोकसभा चुनावों से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे में 44,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकाय कार्यों की सौगात देंगे। सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

                                                FEBRUARY 22, 2024 / 8:24 AM IST

                                                नमस्कार

                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।