PM Modi Kashi Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 फरवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद अब वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी 22 फरवरी को देर रात वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी का वाराणसी में आज दूसरा दिन है। वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया। फिर प्रधानमंत्र
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद अब वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी 22 फरवरी को देर रात वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी का वाराणसी में आज दूसरा दिन है। वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश अगले पांच साल में विकास का मॉडल बन जाएगा और यह ''मोदी गारंटी'' है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में कहा, "काशी को अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।" उन्होंने सभा में कहा कि भारत की समृद्ध विरासत की गूंज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है।
13 हजार करोड़ की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग प्लांट, दूध प्रसंस्करण यूनिट और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं। वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी।
उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और 'नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग' की नींव भी रखी। करखियांव में इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। जैसे ही प्रधानमंत्री को ले जा रहा वाहन धीरे-धीरे निर्धारित मंच की ओर आगे बढ़ा, दोनों तरफ एकत्र लोगों ने फूल बरसाए और हाथ हिलाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी भीड़ की ओर देखते हुए हाथ हिलाया और भीड़ की ओर हाथ जोड़े, जबकि योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़कर खड़े रहे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने संत रविदास की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भाग लिया।
'देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा, यह मोदी की गारंटी है'
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि देश अगले पांच सालों में सफलताओं के नये प्रतिमान गढ़ेगा, यह 'मोदी की गारंटी' है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि ''आज दुनिया यह देख रही है रामलला के अपने नये भव्य मंदिर के विराजने के बाद अब अयोध्या भी इसी (काशी) तरह निखर रही है। देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों पर सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला है।''
विकास की परियोजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ''अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास का मॉडल बनेगा। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।'' उन्होंने तालियों की गूंज के बीच अपनी बात पर जोर देते हुए कहा ''आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।''
काशी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ''हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे हैं। जिस एक स्थान पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नये विचारों का जन्म होता है। जहां नये विचार पनपते हैं, वहीं से प्रगति की संभावनाएं पनपती हैं।''
पीएम मोदी ने कहा, ''इसलिए विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर मैंने कहा था विश्वनाथ धाम भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा। आज यह दिख रहा है कि नहीं दिख रहा है।''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''अपने भव्य रूप में विश्वनाथ धाम भारत को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है। विश्वनाथ धाम परिसर में आज देश भर के विद्वानों की विद्धत संगोष्ठी हो रही है। विश्वनाथ मंदिर न्यास शास्त्रार्थ की परंपरा को पुनजीर्वित कर रहा है। काशी में शास्त्रीय सुरों के साथ साथ संवाद भी गूंज रहे थे, इससे नये विचारों का सृजन भी होगा।''
ओम नम: पार्वतये पत: के नारों से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में 'आप सब परिवार के लोगन के हमार प्रणाम' संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''महामना के इस प्रांगण में आप सब विद्वानों और विशेषकर युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव हो रहा है।''
पीएम मोदी ने कहा, ''जो काशी कालातीत है, जो काशी वैसे भी प्राचीन कही जाती है जिसकी पहचान को हमारी आधुनिक पीढ़ी इतनी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है, यह दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।''