Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 23, 2024 / 6:02 PM IST

PM Modi Kashi Visit Highlights: पीएम मोदी ने काशी को दी ₹13 हजार करोड़ की सौगात, बोले- 'देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा, यह मोदी की गारंटी है'

PM Modi Kashi Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 फरवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद अब वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी 22 फरवरी को देर रात वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी का वाराणसी में आज दूसरा दिन है। वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया। फिर प्रधानमंत्र

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है।
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है।
FEBRUARY 23, 2024 / 6:02 PM IST

Farmers Protest Live Updates: खनौरी बॉर्डर पर हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत पंजाब-हरियाणा की खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों में से एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि बठिंडा जिले के अमरगढ़ गांव निवासी 62 वर्षीय दर्शन सिंह की मौत हो गई है। पंढेर ने कहा कि इसके साथ ही आंदोलन में मरने वाले किसानों की संख्या 4 हो गई है।

पंढेर के मुताबिक आंदोलन में शामिल 72 वर्षीय एक अन्य किसान की पूर्व में खनौरी सीमा पर ही दिल का दौरा पड़ने से से मौत हो गई थी। जबकि शंभू सीमा पर भी 63 वर्षीय एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। खनौरी सीमा पर बुधवार को हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच हुई झड़प में बठिंडा के रहने वाले 21 वर्षीय शुभकरण की मौत हो गई थी। इस घटना में 12 पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे।

    FEBRUARY 23, 2024 / 4:57 PM IST

    Entertainment News Live: करीना कपूर अभिनीत ''क्रू'' 29 मार्च को होगी रिलीज

    बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और तब्बू अभिनीत 'क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा की। आगामी कॉमेडी फिल्म ''लूटकेस'' से प्रसिद्ध हुए राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और रिया कपूर और एकता आर कपूर द्वारा निर्मित है। कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ने भी ''क्रू'' फिल्म में भूमिका निभाई है। यह फिल्म वाणिज्यिक विमानन की दुनिया पर आधारित है और दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है। एकता आर कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। यही पोस्ट करीना, तब्बू और सेनन ने भी शेयर किया।

      FEBRUARY 23, 2024 / 4:27 PM IST

      PM Modi Kashi Visit Live: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'राम विरोधी'

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं, कैसी कैसी बातों से हमले करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है। ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते। तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं।"

        FEBRUARY 23, 2024 / 3:56 PM IST

        PM Modi Kashi Visit Live: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवादी क्या कह रहे हैं...कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों... काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।

          FEBRUARY 23, 2024 / 3:38 PM IST

          PM Modi Kashi Visit: 'बनारस के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ी'

          पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 10 साल में बनारस के विकास की स्पीड भी कई गुना बढ़ी है....यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था। वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है। किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं। मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो। आज यहां गीर गायों की संख्या 350 के करीब तक पहुंच चुकी है...संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है। एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है...इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है। इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं।

            FEBRUARY 23, 2024 / 3:08 PM IST

            PM Modi Kashi Visit Live: पीएम मोदी ने काशी को दी 13 हजार करोड़ की सौगात

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, देखकर दिल गदगद हो गया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे।

              FEBRUARY 23, 2024 / 2:51 PM IST

              PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने काशी रोपवे का किया निरीक्षण

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में शुक्रवार को काशी रोपवे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया। पीएम कुछ ही देर में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि परिवारवादी पार्टियां दलित आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती और दलित आदिवासियों का बड़े पदों पर बैठना इन्‍हें बर्दाश्त नहीं होता।

                FEBRUARY 23, 2024 / 2:36 PM IST

                PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी का काशी में मेगा रोड शो

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में शुक्रवार को एक मेगा रोड शो किया। वे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि परिवारवादी पार्टियां दलित आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती और दलित आदिवासियों का बड़े पदों पर बैठना इन्‍हें बर्दाश्त नहीं होता। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

                  FEBRUARY 23, 2024 / 2:27 PM IST

                  Latest News Live: कांग्रेस की मांग- बीजेपी को 'ब्लैकमेल' के जरिए मिले चंदे की जांच कराई जाए

                  कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि जांच एजेंसियों के माध्यम से 30 कंपनियों को धमकी देकर और 'ब्लैकमेल' करके 335 करोड़ रुपये का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिलवाया गया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र पर 'हफ्ता वसूली सरकार ' होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच जरूरी है। रमेश ने आरोप लगाया कि यह ''हफ्ता वसूली सरकार'' है।

                  कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सवाल किया कि क्या सरकार इस मामले पर 'श्वेत पत्र' लाने, बिंदुवार स्पष्टीकरण देने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए तैयार है?

                    FEBRUARY 23, 2024 / 2:05 PM IST

                    Karnataka Temple Tax Live: कर्नाटक में मंदिरों पर टैक्स को लेकर घमासान

                    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को कहा, "कर्नाटक में मंदिरों पर टैक्स, उससे पहले भी इस प्रकार की कई बाते आई हैं....जो कर्नाटक और बंगाल में हो रहा है इसे एक लाइन में समझे तो 'सनातन धर्म का उन्मूलन' एक बयान नहीं है, ये एक अभियान है जिसकी झलक तमिलनाडु कर्नाटक से लेकर बंगाल तक समय समय पर दिखाई देता है।"

                      FEBRUARY 23, 2024 / 1:48 PM IST

                      Sandeshkhali Violence Live: बीजेपी नेताओं को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका

                      पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले में संकटग्रस्त संदेशखाली जाने से रोक दिया। पार्टी की राज्य इकाई की महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व वाली बीजेपी की टीम को पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया। इस दौरान पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और प्रदेश महासचिव लॉकेट चटर्जी को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

                      पॉल ने दावा किया, "हमें 144 का हवाला देते हुए पुलिस ने संदेशखाली में प्रवेश करने से मना कर दिया गया है। राज्य सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है।" उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

                      5 जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर पर छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार हैं। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

                        FEBRUARY 23, 2024 / 1:30 PM IST

                        Sandeshkhali Violence Live: शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवासों पर ED के छापे

                        प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ED ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर में और उसके आसपास के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सुबह छापेमारी शुरू की।

                          FEBRUARY 23, 2024 / 1:09 PM IST

                          PM Narendra Modi in kashi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने संत गुरु रविदास जन्मस्थली का भी दौरा किया। पीएम मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया। फिर विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद सीरगोवर्धन पहुंचकर संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

                            FEBRUARY 23, 2024 / 12:48 PM IST

                            Mumbai News Live: 'कांग्रेस में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं'

                            इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए गए कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी के भीतर परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह एक मुस्लिम हैं। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है। वांद्रे (पूर्व) से विधायक सिद्दीकी ने यह भी दावा किया कि सभी दलों के मुकाबले कांग्रेस में सबसे खराब सांप्रदायिकता है और उन्हें अपने धर्म के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। मुंबई में बांद्रा (पूर्व) सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित किए गए जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं। बाबा सिद्दीकी ने इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP का दामन थाम लिया।

                              FEBRUARY 23, 2024 / 12:22 PM IST

                              PM Modi Varanasi Visit Live: 'देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा, यह मोदी की गारंटी है'

                              प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि देश अगले पांच सालों में सफलताओं के नये प्रतिमान गढ़ेगा, यह 'मोदी की गारंटी' है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

                              इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा का जिक्र करते हुए कहा कि ''आज दुनिया यह देख रही है रामलला के अपने नये भव्‍य मंदिर के विराजने के बाद अब अयोध्या भी इसी (काशी) तरह निखर रही है। देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों पर सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला है।''

                              विकास की परियोजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ''अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्‍मविश्‍वास से विकास का मॉडल बनेगा। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।'' उन्‍होंने तालियों की गूंज के बीच अपनी बात पर जोर देते हुए कहा ''आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।''

                                FEBRUARY 23, 2024 / 11:58 AM IST

                                Sandeshkhali violence live: BJP की टीम को संदेशखाली जाने से रोका गया

                                लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में बीजेपी महिला प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली की ओर जाते समय बंलाग पुलिस ने रोक दिया। इस बीच, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संकटग्रस्त संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को सुबह फिर से विरोध प्रदर्शन हुए। नाराज स्थानीय लोगों ने इलाके में जबरन जमीन हड़पने एवं महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी।

                                  FEBRUARY 23, 2024 / 11:32 AM IST

                                  PM Modi Varanasi Visit Live: मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी – पीएम मोदी

                                  पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। इतना सनते ही तालियां बजने लगीं। मैं हर बार कोई न कोई काम लेकर आता हूं। अब काम दूंगा करोगे न? हर बार आपने शानदार तरीके से काम किया है। मेरा सबका प्रयास वाला लक्ष्‍य एक सफल प्रयोग है। आनेवाले समय में मैं चाहूंगा कि जो फोटो कंपटीशन हुआ है जो टॉप फोटो की वोटिंग हो जाए काशी की जनता वोट करे। जो सबसे अच्‍छे 10 चित्र हों उसे टूरिस्‍टों को बेचा जाए। हर साल यह प्रतियोगिता हो।

                                    FEBRUARY 23, 2024 / 11:29 AM IST

                                    PM Modi Varanasi Visit Live: काशी वाले महादेव हैं – पीएम मोदी

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सब तो निमित्त मात्र हैं। काशी में करने वाले तो केवल महादेव हैं। जहां महादेव की कृपा हो जाती है। वह धरती ऐसे ही समृद्ध हो जाती है। काशी में विकास का डमरू बज रहा है।

                                      FEBRUARY 23, 2024 / 11:22 AM IST

                                      PM Modi Varanasi Visit Live: काशी जैसे तीर्थ कभी राष्‍ट्र की प्रगति की यज्ञशाला होते थे – पीएम मोदी

                                      पीएम मोदी ने कहा कि काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्‍वनाथ जैसे हमारे मंदिर ही राष्‍ट्र की प्रगति की यज्ञशाला हुआ करते थे। यहां साधना भी होती थी। शास्‍त्रार्थ होता था, शोध भी होता था, संस्‍कृत के श्‍लोक थे तो साह‍ित्‍य और संगीत की सरिता भी बहती थी। काशी शिव की भी नगरी है, बुद्ध के उपदेशों की भी भूमि है। काशी जैन तीर्थकरों की नगरी है और आदि शंकर को भी यहां बोध मिला है।

                                        FEBRUARY 23, 2024 / 11:20 AM IST

                                        PM Modi Varanasi Visit Live: काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है - PM मोदी

                                        पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है। आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप फिर से संवर रहा है। ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं और काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है। पिछले 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इन बुक में भी किया गया है।

                                          FEBRUARY 23, 2024 / 11:16 AM IST

                                          PM Modi Varanasi Visit Live: युवा देश का करेंगे विकास- पीएम मोदी

                                          बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है। जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है। गौरव की अनुभूति भी कराता है। यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

                                            FEBRUARY 23, 2024 / 11:10 AM IST

                                            PM Modi Varanasi Visit Live: हर-हर महादेव से भाषण की शुरुआत

                                            पीएम मोदी ने पार्वती पतये हर हर महादेव के नारे से संबोधन की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि कालातीत काशी सर्वविद्या की राजधानी है। आज काशी का सामर्थ्‍य स्‍वरूप फिर से संवर रहा है। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। आज काशी सांसद संस्‍कृत प्रतियोगिता, ज्ञान प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत करने का मौका मिला। मैं उनके परिवार और गुरुजनों को बधाई देता हूं। जो सफलता से दूर रह गए मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बार भोजपुरी शब्दों का इस्तेमाल किया।

                                              FEBRUARY 23, 2024 / 10:53 AM IST

                                              Farmers Protest 2024 Live: किसान नेताओं पर कार्रवाई

                                              हरियाणा में अंबाला जिला पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कई किसान विरोध प्रदर्शन में बॉर्डर में डटे हुए हैं। पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 के तहत कार्रवाई की है। अंबाला पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि किसान संघ दिल्ली की कूच करने के लिए 13 फरवरी से शंभू सीमा पर बैरिकेड तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

                                                FEBRUARY 23, 2024 / 10:39 AM IST

                                                PM Modi Varanasi Visit Live: BHU में पीएम मोदी ने बांटे पुरस्कार

                                                पीएम मोदी बीएचयू पहुंच गए हैं। वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित करेंगे। BHU के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

                                                  FEBRUARY 23, 2024 / 10:30 AM IST

                                                  PM Modi Varanasi Visit Live: वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास

                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) परिसर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाला वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, वाराणसी एयरपोर्ट पर मल्टी-लेवल कार पार्किंग और करखियांव में बीएचईएल द्वारा एडवांस रिसर्च एंड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, वाराणसी मेडिकल कॉलेज, संत गुरु रविदास संग्रहालय और पार्क समेत 12 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

                                                    FEBRUARY 23, 2024 / 9:59 AM IST

                                                    Latest News Live Updates: दानिश अली कांग्रेस में नहीं हैं – कांग्रेस महासचिव

                                                    कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी का कहना है कि 24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से शुरू होगी और फिर हम अमरोहा जाएंगे। सपा-कांग्रेस गठबंधन के कारण लोग उत्साहित हैं। हमने अभी तक अमरोहा से कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है। दानिश अली कांग्रेस में नहीं हैं। ये सभी बातें कि वह हमारे उम्मीदवार हैं, महज अफवाह हैं।

                                                      FEBRUARY 23, 2024 / 9:41 AM IST

                                                      Manohar Joshi Death Live: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन

                                                      महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के सीनियर नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। वह 86 साल के थे।- मनोहर जोशी का शव दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके घर पर अंतिम दर्शन करने रखा जाएगा। दोपहर 2 बजे उनकी उनकी शवयात्रा यात्रा शुरू होगी। राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                        FEBRUARY 23, 2024 / 9:33 AM IST

                                                        PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने देर रात किया रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

                                                        गुजरात में लंबे और व्यस्त दिन के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह 43वीं बार काशी दौरा है। यहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम मोदी रात लगभग 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए। हाल ही में इसका उद्घाटन किया गया था। वह पूर्वांचल में 13,167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

                                                          FEBRUARY 23, 2024 / 9:27 AM IST

                                                          PM Modi Varanasi Visit Live: सुबह 10 बजे BHU जाएंगे पीएम मोदी

                                                          देश के प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर हैं। वो सुबह करीब 10 बजे सड़क मार्ग के जरे BHU के स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे। इस भवन में सांसद क्विज प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे।

                                                            FEBRUARY 23, 2024 / 9:25 AM IST

                                                            PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी आज वाराणसी में, दो जनसभाएं करेंगे

                                                            पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात वाराणसी पहुंच चुके हैं। वह यहां 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। इनमें अमूल प्‍लांट का उद्घाटन भी शामिल है। वह संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण भी करने वाले हैं। पीएम के कार्यक्रमों में दो जनसभाएं भी शामिल हैं।

                                                              FEBRUARY 23, 2024 / 9:20 AM IST

                                                              नमस्कार

                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।