Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 11, 2023 / 7:51 PM IST

Today News Highlights: बीजेपी ने फिर चौंकाया! मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए CM, आर्टिकल 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर

Madhya Pradesh NEW Chief Minister Announcement Highlights: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सोमवार को इसका ऐलान किया गया। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एमपी में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम बनाएंगे जाएंगे। जबकि नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे। शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है

Madhya Pradesh NEW Chief Minister Announcement Highlights: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार शाम को राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उज्जैन दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। मोहन यादव के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद निवर्तमान सीएम शिवर

MP CM Announcement Live: BJP के विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है
MP CM Announcement Live: BJP के विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है
DECEMBER 11, 2023 / 7:51 PM IST

Chhattisgarh swearing in ceremony live: छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नए राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर में होगा। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।

    DECEMBER 11, 2023 / 6:10 PM IST

    MP CM Announcement Live: सीएम घोषित होने पर मोहन यादव ने क्या कहा?

    मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है... आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बीजेपी ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है...मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं... निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे।

      DECEMBER 11, 2023 / 6:00 PM IST

      MP CM Announcement Live: शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

      उज्जैन दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे...

        DECEMBER 11, 2023 / 5:39 PM IST

        MP CM Announcement Live: परिवार में खुशी की लहर

        मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद मोहन यादव के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे ने कहा, 'बहुत खुशी हो रही है...'

          DECEMBER 11, 2023 / 5:01 PM IST

          Madhya Pradesh NEW Chief Minister Announcement Live: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम

          मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सोमवार को इसका ऐलान किया गया। वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान की छुट्टी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एमपी में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे। जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम बनाएंगे जाएंगे।

            DECEMBER 11, 2023 / 4:13 PM IST

            MP CM Announcement Live: बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू

            मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर थोड़ी देर में मुहर लग सकती है। नवनिर्वाचित विधायक राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठक कर रहे हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई अन्य नेताओं के नाम सीएम रेस में आगे है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीजेपी अपने अनुभवी चेहरे शिवराज सिंह चौहान पर दांव लगाएगी या अन्य दावेदारों के साथ उतारेगी।

              DECEMBER 11, 2023 / 4:07 PM IST

              Article 370 Verdict Live: महेश जेठमलानी बोले- 'पूरे देश को बहुत खुश होना चाहिए'

              आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने सोमवार को कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। पूरे देश को बहुत खुश होना चाहिए। यह दर्शाता है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण पर अपनी मुहर लगा दी है और उन्होंने इसके पुनर्गठन पहलू को भी बरकरार रखा है। उन्होंने लद्दाख के एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होने की वैधता को मान्यता दी है।

                DECEMBER 11, 2023 / 3:41 PM IST

                Rajasthan CM Announcement Live: राजस्थान में सीएम का ऐलान कल

                राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक विधायक दल का नेता चुनने के लिए मंगलवार (12 दिसंबर) को बैठक करेंगे। विधायक दल की बैठक पर राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मंगलवार को कहा कि तीनों पर्यवेक्षक कल सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और कल ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

                  DECEMBER 11, 2023 / 3:27 PM IST

                  Madhya Pradesh NEW Chief Minister Announcement Live: मध्य प्रदेश में किसका होगा राज?

                  मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर आज यानी सोमवार को मुहर लग सकती है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसे बैठाया जाए? इस सवाल की तलाश के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन दिग्गज नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर मध्य प्रदेश भेजा है। पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं, जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करने के लिए एक बैठक होगी। राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है, जहां मंगलवार को ऐसी ही बीजेपी की बैठक होने वाली है। इस बीच, पार्टी ने रविवार को विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीजेपी अपने अनुभवी चेहरे शिवराज सिंह चौहान पर दांव लगाएगी या अन्य दावेदारों के साथ उतारेगी।

                    DECEMBER 11, 2023 / 2:53 PM IST

                    Article 370 Verdict Live: PDP बोली- 'ये धर्य की हार है'

                    जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हिम्मत नहीं हारे, उम्मीद न छोड़े, जम्मू-कश्मीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला यह एक मुश्किल पड़ाव है, यह मंजिल नहीं है... हमारे विरोधी चाहते हैं कि हम उम्मीद छोड़कर इस शिकस्त को स्वीकार करें... यह हमारी हार नहीं यह देश के धैर्य की हार है..."

                      DECEMBER 11, 2023 / 2:32 PM IST

                      Article 370 Verdict Live: आर्टिकल 370 पर कांग्रेस का पक्ष

                      कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बारीकी से हर एक चीज को देखा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उस नतीजे पर पहुंची है। मैं फैसले का स्वागत करता हूं...मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमें राज्य का दर्जा दे दें। जरूरी नहीं है कि पहले चुनाव हो फिर राज्य का दर्जा मिले। चुनाव हो तो राज्य के लिए हो, केंद्र शासित प्रदेश के लिए क्यों हों। चुनाव सिंतबर तक कराने की बात कही गई है ये अच्छी बात है।"

                      वहीं, सुप्रीम कोर्ट में संविधान के आर्किटल 370 को निरस्त करने वाले राष्ट्रपति के आदेश की वैधता को बरकरार रखने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने, "केंद्र को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराना चाहिए और पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल करना चाहिए।"

                        DECEMBER 11, 2023 / 1:40 PM IST

                        Article 370 Verdict Live: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना का बयान

                        जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। धारा 370 खत्म करने के समय हमने इसका समर्थन किया था। उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो दूसरा आदेश है कि अगले सितंबर तक वहां चुनाव होने चाहिए, वह जल्द से जल्द हो जाएगा। वहां की जनता है उनको खुली हवा में मतदान करने का अवसर मिलेगा। चुनाव के पहले अगर PoK भी आ जाता है तो पूरे कश्मीर में चुनाव हो जाएगा और देश का एक हिस्सा बरकरार रहेगा।"

                          DECEMBER 11, 2023 / 1:20 PM IST

                          Article 370 Verdict Live: गुलाम नबी आजाद निराश

                          डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमें इसे स्वीकार करना होगा। आजाद ने कहा, "यह (अदालत का फैसला) दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।" जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोग शीर्ष अदालत की पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा दिये गये इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन हमें इसे (फैसले को) स्वीकार करना होगा।"

                            DECEMBER 11, 2023 / 1:00 PM IST

                            Article 370 Verdict Live: पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया 'ऐतिहासिक'

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को "ऐतिहासिक" करार दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने गहन ज्ञान से, एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम, भारतीय होने के नाते, बाकी सब से ऊपर प्रिय मानते हैं और संजोते हैं....

                              DECEMBER 11, 2023 / 12:41 PM IST

                              Article 370 Verdict LIVE: निराश हूं, लेकिन हताश नहीं हूं – उमर अब्दुल्ला

                              सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने टिप्पणी की है। अब्दुल्ला ने कहा कि निराश हूं लेकिन हताश नहीं हूं। संघर्ष जारी रहेगा। यहां तक पहुंचने में बीजेपी को दशकों लग गए। हम लंबी दौड़ के लिए भी तैयार हैं।

                                DECEMBER 11, 2023 / 12:26 PM IST

                                Article 370 Verdict LIVE: सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण – गुलाम नबी आजाद

                                जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमारी आखिरी उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करे। तीन-चार महीने तक तक इस पर सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई। इसके बाद एक पूर्ण बहुमत से जो फैसला आया है। उससे जम्मू कश्मीर के लोग खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा।

                                  DECEMBER 11, 2023 / 12:12 PM IST

                                  Article 370 Verdict LIVE: जानिए जस्टिस खन्ना ने क्या कहा

                                  जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने फैसले में कहा कि आर्टिकल 370 एक अस्थायी व्यवस्था थी। आर्टिकल 373 भी वैलिड है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए वहां जल्दी से चुनाव कराया जाना चाहिए। लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला सही है। फिलहाल आर्टिकल 370 पर फैसले की घोषणा खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 के तहत जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने को फैसले सही ठहराया है।

                                    DECEMBER 11, 2023 / 12:00 PM IST

                                    Article 370 Verdict LIVE: जानिए जस्टिस कौल का फैसला

                                    जस्टिस संजय किशन कौल ने न्होंने भी अपने फैसले में माना कि आर्टिकल 370 एक अस्थायी व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ भारत का संविधान ही लागू होगा कोई और संविधान नहीं लागू होगा। उन्होंने कहा कि सेना का काम दुश्मनों से देश की रक्षा करना है न कि उसकी तैनाती राज्य में की जाए। पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर मुश्किल दौर से गुजरा है। आम लोगों को मुश्किल हो रही है। कौल ने य भी कहा कि कश्मीर छोड़कर जाने वाले मजबूर लोग जल्द ही राज्य में लौटेंगे। मैं ऐसी उम्मीद कर रहा हूं। जस्टिस कौल ने केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया है।

                                      DECEMBER 11, 2023 / 11:42 AM IST

                                      Article 370 Verdict LIVE: जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव के आदेश

                                      सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नए परिसीमन के आधार पर जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। इस मामले में केंद्र सरकार को निर्देश दिया गया है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने साथ ही चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिए हैं। लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए रखा है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

                                        DECEMBER 11, 2023 / 11:33 AM IST

                                        Article 370 Verdict LIVE: आर्टिकल 370 हटाना संवैधानिक रूप से वैध

                                        सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना संवैधानिक रूप से वैध है। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया फैसला बिल्कुल ठीक था। CJI ने कहा कि राष्ट्रपति को 370 रद्द करने का अधिकार है। विधानसभा भंग होने पर भी राष्ट्रपति के पास अधिकार कायम है।

                                          DECEMBER 11, 2023 / 11:20 AM IST

                                          Article 370 Verdict LIVE: याचिकाकर्ताओं की दलीलें खारिज

                                          चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी.वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि केंद्र राष्ट्रपति की भूमिका के तहत राज्य सरकार की शक्ति का प्रयोग कर सकता है। याचिकाकर्ताओं की दलीलों को खारिज करते हुए CJI ने कहा कि संसद/राष्ट्रपति उद्घोषणा के तहत किसी राज्य की विधायी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि आर्टिकल 370 एक अस्थाई प्रावधान था। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जम्मू-कश्मीर जब भारत में शामिल हुआ तो उसकी संप्रभुता नहीं रह जाती है।

                                            DECEMBER 11, 2023 / 11:08 AM IST

                                            Article 370 Verdict LIVE: आर्टिकल 370 पर 3 जजमेंट आएगा

                                            चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपना जजमेंट पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में 5 जजों की बेंच में 3 जजमेंट आएगा। चीफ जस्टिस अपना जजमेंट पढ़ रहे हैं। सीजेआई ने फैसला पढ़ते हुए कहा, ‘जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस गवई का फैसला एक बताया गया है। वहीं जस्टिस खन्ना का फैसला अलग है।

                                              DECEMBER 11, 2023 / 11:03 AM IST

                                              Article 370 Verdict LIVE: कोर्ट रूम में पहुंचे अटॉर्नी जनरल

                                              आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले के खिलाफ दायर की गईं 22 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ फैसला थोड़ी देर में सुनाएगी। कोर्ट रूम में अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल पहुंच गए हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सभी 5 जज पहुंच चुके हैं। सं

                                                DECEMBER 11, 2023 / 11:01 AM IST

                                                Parliament Winter Session Live: कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन

                                                संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बीजेपी के सांसदों का विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये कैश मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी सांसदों ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया।

                                                  DECEMBER 11, 2023 / 11:00 AM IST

                                                  Article 370 Verdict LIVE: किसी को भी हाउस आरेस्ट नहीं किया गया

                                                  आर्टिकल 370 में फैसला आने के पहले ही पूरे श्रीनगर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल चौक के पास भी यात्रियोंकी तलाशी ली जा रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि किसी को हाउस आरेस्ट नहीं किया गया है। कहा जा रहा था कि महबूबा मुफ्ती को हाउस आरेस्ट किया गया है। इस मामले में सिन्हा ने कहा कि मुफ्ती को हाउस आरेस्ट करने की जानकारी पूरी तरह से गलत है।

                                                    DECEMBER 11, 2023 / 9:46 AM IST

                                                    Article 370 Verdict Live Updates: जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर पहरा

                                                    अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का आज अहम फैसला आने वाला है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया के कथित दुरुपयोग के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों में 'नफरत फैलाने वाली सामग्री' अपलोड करने या अफवाहें फैलाने के लिए 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस के बयान में कहा गया कि माहौल खराब करने और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए समस्या पैदा करने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

                                                      DECEMBER 11, 2023 / 9:18 AM IST

                                                      Parliament Winter Session Live: जम्मू-कश्मीर से जुड़ा बिल आज राज्यसभा में होगा पेश

                                                      आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

                                                        DECEMBER 11, 2023 / 9:01 AM IST

                                                        Delhi AQI Live Updates: दिल्ली की हवा अब भी खराब

                                                        दिल्ली में हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में मामूली गिरावट आई है। हालांकि अभी भी यह खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी (Delhi AQI Today) 320 के पार चला गया। आनंद विहार में AQI 315, आरके पुरम में 320, पंजाबी बाग में 330 और आईटीओ में 314 रहा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के साथ-साथ NCR के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। NCR के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।

                                                          DECEMBER 11, 2023 / 8:53 AM IST

                                                          Article 370 Verdict Live Updates: आर्टिकल 370 पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

                                                          जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी। बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को संसद ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।

                                                            DECEMBER 11, 2023 / 8:47 AM IST

                                                            MP CM Live Updates: मुख्यमंत्री के लिए कौन हैं दावेदार?

                                                            मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। चौहान ने साल 2005, 2008, 2013 और 2020 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। चौहान की तरह ओबीसी समुदाय के प्रह्लाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिमनी के नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र तोमर, इंदौर के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय, राज्य इकाई के प्रमुख वी डी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

                                                              DECEMBER 11, 2023 / 8:42 AM IST

                                                              MP CM Live Updates: मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक आज

                                                              मध्य प्रदेश में आज विधायक दल की बैठक होगी। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक आज भोपाल पहुंच जाएंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं। यह बैठक शाम 4 बजे शुरू हो सकती है। इसके बाद शाम 7 बजे तक सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

                                                                DECEMBER 11, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।