Credit Cards

Lucknow Family Murder Case : होटल में अपनी मां और चार बहनों की असद ने क्यों की हत्या, पड़ोसियों ने खोले ये राज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन आगरा के रहने वाले असद ने अपनी मां समेत चार बहनों की हत्या कर दी थी. वहीं इस हत्याकांड के बाद असदग के पड़ोसियों ने उसके कई राज खोले हैं. असद पर पड़ोसियों को फंसाने का भी आरोप लगाया है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
Lucknow Family Murder Case

Lucknow Family Murder Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल के पहले ही दिन ऐसी घटना घटी जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया. साल 2025 के पहले ही दिन असद नाम के एक युवक ने अपने परिवार के साथ ही खूनी खेल खेला. 1 जनवरी को असद ने लखनऊ के एक होटल में अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने अपनी मां समेत चार बहनों की निर्ममता से हत्या कर दी थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले के जांच में जुट गई है.

पड़ोसियों ने खोला ये राज

अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी आगरा के टेड़ी बगिया इलाके का रहने वाला था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इसी बीच आरोपी युवक असद के पड़ोसियों ने उसके बारे में कई खुलासा किया है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक असद मूलतः बदायूं का रहने वाला था और करीब सात साल पहले आगरा के इस्लाम नगर में बस गया था. असद के बारे में बताते हुए पड़ोसियों ने आगे बताया कि उसका स्वाभाव से सनकी था और सबसे झगड़ा करता था.


परिवार पर करता था अत्याचार

आरोपी के बारे में बात करते हुए पड़ोसी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि असद आए दिन अपने बच्चों और पत्नी को मारता-पीटता था. उसका पड़ोसियों के साथ व्यवहार भी अच्छा नहीं था. वहीं अब खबर आई है कि लखनऊ में उसने अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया है, ये सुनकर पूरा मोहल्ला ही हैरान है. असद ज्यादा किसी से बात नहीं करता था और पड़ोसियों से तो झगड़ा करने पर आतूर रहता था. सनकी जैसा व्यवहार था उसका और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट करता था.

ये कहकर छोड़ा था घर !

वहीं असद के बारे में बात करते हुए दूसरे पड़ोसी बाबू ने बताया कि असद ने 8-10 दिन पहले घर से यह कहकर निकला था कि वह अजमेर जा रहा है. इसके बाद लखनऊ से हत्याकांड की खबर आई. असद गली-मोहल्ले में फेरी लगाकर सामान बेचता था और अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहता था.वीडियो में जो आरोप असद ने पड़ोसियों पर लगाए हैं, वे बुनियाद हैं. इसके विपरीत असद ही पड़ोसियों और लोगों को परेशान करता था और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था.

मामले के जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ में अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की घटना असद के पड़ोसियों को स्तब्ध कर दिया है.उनका कहना है कि असद का व्यवहार हमेशा से सनकी था, लेकिन उसने इस हद तक जा सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था. वहीं अब पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और इस खौफनाक घटना के हर पहलू से जांच कर रही है.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।