Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी 'पिंक टैक्सी' और EVs, 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार

Mahakumbh 2025 News: Ola और Uber सर्विस की तरह ही EV सिस्टम 15 दिसंबर से बुकिंग के लिए खुली होगी और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, हवाई अड्डों और होटलों जैसे अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर एक तय चार्ज पर काम करेगी। इसके अलावा, भाषा के कारण कम्युनिकेशन में किसी भी कमी को दूर करने के लिए ड्राइवरों को Google Voice Assistance को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 6:20 AM
Story continues below Advertisement
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी 'पिंक टैक्सी' और EVs 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार

महाकुंभ मेला 2025 से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने हरित महाकुंभ (Green Mahakumbh) को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ एक ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग पोर्टल लॉन्च करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक बयान जारी किया और कहा कि सरकार का कदम मेले में आने वाले भक्तों के लिए सुचारू, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की एक कोशिश था। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, Ola और Uber सर्विस की तरह ही EV सिस्टम 15 दिसंबर से बुकिंग के लिए खुली होगी और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, हवाई अड्डों और होटलों जैसे अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर एक तय चार्ज पर काम करेगी।

महिला ड्राइवर चलाएंगी 'पिंक टैक्सी'


जबकि ई-व्हीकल से लोकल ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने की उम्मीद है, यह एक ऐसा कदम भी है, जो क्लीन और ज्यादा टिकाऊ पर्यावरण को बढ़ावा देने की यूपी सरकार की हरित महाकुंभ पहल का एक हिस्सा होगा।

बयान में कहा गया है कि इस पहल को प्राइवेट ट्रांसपोर्ट प्रोवाइडर का भी समर्थन हासिल है और इसका मकसद भक्तों के लिए "सस्ते, पर्यावरण-अनुकूल" विकल्प पेश करना है।

इसके अलावा, टैक्सी सर्विस में एक "पिंक टैक्सी" ऑप्शन भी शामिल होगा, जिसे खासतौर से महिला ड्राइवर चलाएंगी।

महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद

2025 के महाकुंभ मेले में राज्य में लगभग 45 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है।

CMO के बयान में कहा गया है, "7,000 से ज्यादा रोडवेज बसें और 550 शटल बसें चलाए जाएंगी, जबकि रेलवे 3,000 ट्रेनें चलाएगा, जिनमें लगभग 1,000 अतिरिक्त ट्रेनें शामिल हैं।"

उत्तर प्रदेश का स्टार्टअप Comfy E Mobility ई-वाहन पहल का नेतृत्व कर रहा है। यह ई-रिक्शा और ई-ऑटो के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म देगा, जिसे ट्रेंड और वैरिफाइड ड्राइवर चलाएंगे।

इसके अलावा, भाषा के कारण कम्युनिकेशन में किसी भी कमी को दूर करने के लिए ड्राइवरों को Google Voice Assistance को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ऐप-बेस्ड व्हीकल सर्विस देने का टारगेट

स्टार्टअप के फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने बताया कि पहल का लक्ष्य देश और दुनिया भर से मेले में आने वाले भक्तों के लिए एक सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल ऐप-बेस्ड व्हीकल सर्विस देना है।

इस बीच, कंपनी के CEO आरके चौहान ने कहा कि वे "पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्सियों के रूप में पेश करके वायु प्रदूषण को कम करने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने" के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चौहान ने कहा, "दुनिया भर से हिंदू, अलग-अलग समुदायों के लोग भी 2025 के महाकुंभ में शामिल होंगे। यह पहल न केवल उनके अनुभव को बढ़ाएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश भी देगी।"

300 ई-रिक्शा का फ्लीट

यह पहल 300 ई-रिक्शा के बेड़े के साथ शुरू होगी, जो पूरे प्रयागराज और कुंभ मेला क्षेत्र को कवर करेगी।

CMO के बयान में कहा गया, "सभी गाड़ियों को GPS-ट्रैक किया जाएगा और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पूरी तरह से संलग्न किया जाएगा। फेयर सिस्टम पारदर्शी होगा, प्रति किलोमीटर के आधार पर गणना की जाएगी, जिससे स्थानीय रिक्शा चालकों की ओर से बढ़ाए गए शुल्क से राहत मिलेगी। किसी भी असुविधा के मामले में, एक समर्पित कॉल सेंटर भक्तों के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए उपलब्ध होगा।"

Mahakumbh Mela 2025: 12 साल में ही क्यों लगता है महाकुंभ मेला? जानिए कुंभ और महाकुंभ मेले में अंतर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2024 6:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।