गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) की तैयारियां जारी हैं। इन्ही तैयारियों के बीच एक पावर कपल की कहानी सामने आई है। ये कपल सेना में एकसाथ परेड (Republic Day Parade) में शामिल होने वाला है। कैप्टन सुप्रीता सीटी और मेजर जैरी ब्लेज भले ही अलग-अलग कंटिनजेंट्स का हिस्सा हैं लेकिन एकसाथ रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा रहेंगे। कपल की शादी जून 2023 में हुई। ये दोनों के लिए ही एक खुशी और गर्व से भरा पल है। कर्तव्य पथ (Kartavya Path Parade) पर दोनों कदम से कदम मिलाकर चलते हुए दिखाई देंगे।
सुप्रीता सीटी ने CNN News18 से बातचीत के दौरान बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को बेहद खुशनसीब मानते हैं जिन्हें एकसाथ कर्तव्य पथ पर मार्च करने का मौका मिल रहा है। PTI से बातचीत करते हुए कहती हैं कि ये कोई प्लान नहीं था। मैंने अपना सिलेक्शन टेस्ट दिया और उसके बाद वो भी अपनी रेजिमेंट से सिलेक्ट हो गए। ये काफी अच्छा संयोग है। कपल कॉलेज के वक्त से NCC का हिस्सा रहे हैं।
मेजर ब्लेज की ग्रेजुएशन जैन यूनिवर्सिटी से हुई है
मेजर ब्लेज कहते हैं कि 2016 में हुई रिपब्लिक डे परेड में मेरी पत्नी ने NCC से हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो 2014 में नई दिल्ली में आयोजित NCC रिपब्लिक डे कैंप का भी हिस्सा रही हैं। इन दोनों घटनाओं ने मुझे 2024 में अपनी रेजिमेंट को लीड करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक तरफ सुप्रीता हैं जो मैसूर कर्नाटक की रहने वाली हैं। उनकी ग्रेजुएशन JSS Law कॉलेज से हुई है। वहीं मेजर ब्लेज वैलिंगटन तमिलनाडु के रहने वाले हैं और उनकी ग्रेजुएशन जैन यूनिवर्सिटी से हुई है।
अलग-अलग जगह पर हैं पोस्टेड
कैप्टन सुप्रीता ने बताया कि उनके पति मद्रास रेजिमेंट से हैं और वो कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस कंटिनजेंट से हैं। कहती हैं कि हम दोनों काफी अलग-अलग जगह पर पोस्टेड हैं। ऐसे में एकसाथ होने का ये सुनहरा मौका है। ये हम दोनों के लिए खुशी का अवसर है। हमारे परिवार भी इससे काफी खुश हैं ।