यदि आपको पिज्जा-बर्गर (Pizza-Burger) पसंद हैं और आप अक्सर इन्हें खाने के लिए मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग, डोमिनोज या पिज्जा हट (McDonald’s, Burger King, Domino’s, Pizza Hut) जाते रहते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। नई रिसर्च के मुताबिक आउटलेट्स पर मिलने वाले जंक फूड में डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिलाया जाता है। जो सीधे तौर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है।