Mira Road Murder: श्रद्धा मर्डर केस से प्रभावित था आरोपी मनोज! अनाथ थी मरने वाली सरस्वती वैद्य

Mira Road Murder: पुलिस मुंबई के बोरीवली में सरस्वती वैद्य के चचेरे भाई तक पहुंच गई है, क्योंकि उसके माता-पिता नहीं हैं। सूत्रों ने आगे कहा कि साने की एक राशन की दुकान थी, लेकिन ये 29 मई से बंद है। वह काफी दिनों से काम पर नहीं गया था। साने ने घरेलू हिंसा की घटनाओं को कबूल किया है और दावा किया है कि पीड़िता ने आत्महत्या की है

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
Mira Road Murder: श्रद्धा मर्डर केस से प्रभावित था आरोपी मनोज

मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड हत्याकांड (Mira Road Murder Case) में गुरुवार को बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने 56 साल के मनोज साने (Manoj Sane) को अपने लिव-पार्टनर का गला घोंटने और क्रूरता से उसके टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। News18 ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि 36 साल की मृतका सरस्वती वैद्य (Saraswati Vaidya) एक अनाथ थी और मुंबई के बोरीवली में एक अनाथालय में रहती थी। दोनों दस साल पहले एक राशन की दुकान पर मिले थे, जब साने भी बोरीवली में रहता था। तभी से वे संपर्क में थे।

पुलिस मुंबई के बोरीवली में सरस्वती वैद्य के चचेरे भाई तक पहुंच गई है, क्योंकि उसके माता-पिता नहीं हैं। सूत्रों ने आगे कहा कि साने की एक राशन की दुकान थी, लेकिन ये 29 मई से बंद है।

वह काफी दिनों से काम पर नहीं गया था। साने ने घरेलू हिंसा की घटनाओं को कबूल किया है और दावा किया है कि पीड़िता ने आत्महत्या की है।


पुलिस ने, हालांकि, इस थ्योरी का खंडन कर दिया। उसका मानना ​​है कि वह "श्रद्धा हत्याकांड से प्रभावित था।" पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाना और गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने कहा कि यह घटना 4 जून को हुई और आरोपी बाकी दिनों में शरीर के अंगों को ठिकाने लगाता रहा। उसने शरीर को कई टुकड़ों में काटा, ताकि उसे फेंकना आसान हो।

पुलिस सूत्रों ने आगे कहा, “साने ने बाथरूम में टुकड़े काटे थे। किचन में भी टुकड़े मिले। पूरा शरीर उबल गया था।"

UP: लखनऊ में नाबालिग से रेप के बाद हत्या, फिर फंदे पर लटकाया शव, आरोपी शाहिद गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी सभी शरीर के अंगों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर इसे पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज देंगे। सूत्रों ने बताया कि अभी तक एक कटर और शरीर के कुछ टुकड़े बरामद किए गए हैं।

एक पुलिस सूत्र ने कहा कि आवारा कुत्तों को शरीर के अंग खिलाए जाने की पहले की थ्योरी में कोई दम नहीं है।

TOI की एक रिपोर्ट में निवासियों के हवाले से पुलिस को बताया गया है कि साने को पिछले दो से तीन दिनों में इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिलाते देखा गया था। उसने पहले ऐसा कभी नहीं किया था।

पुलिस ने ये भी साफ किया कि पहले आरोपी की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसका सरनेम 'साने' है।

पुलिस ने कहा कि फिलहाल साने के भीतर पश्चाताप का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। अपार्टमेंट से सैंपल और सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 08, 2023 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।