Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, चुनाव में मिले 452 वोट

Vice Presidential Election: बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट किया था। वहीं मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति

Vice Presidential Election 2025 :  सीपी राधाकृष्णन ने देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। वहीं, उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा है। बी सुदर्शन रेड्डी को को 300 वोट मिले।

देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच टक्कर थी। इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है।

बी सुदर्शन रेड्डी को मिले इतने वोट


बता दें कि इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट किया था। वहीं मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले।

चुनाव से दूर थे BJD, BRS और SAD

मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ। बता दें कि उप राष्ट्रपति चुनाव में आज 768 सासंदों ने वोट किया जबकि 13 गैरहाजिर रहे। BJD, BRS और SAD ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया। ऐसे में कुल पड़े वोटों की संख्या करीब 768 रही। एनडीए के ⁠438 सासंदों (YSRCP के 11 सांसद भी एनडीए प्रत्याशी को वोट किए) ने वोट किया। वहीं, इंडिया गठबंधन के 315 सांसदों ने वोट किया।

बता दें कि, देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल थें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 7:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।