किसानों की भलाई के लिए मोदी सरकार आज 2 बड़े फैसले ले सकती है। मोदी सरकार आज 1 लाख करोड़ से ज्यादा की लागत से प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना और कृषि संवर्धन योजना को मंजूरी दे सकती है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के लिए हमारे साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि आज सरकार से किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए का तोहफा मिल सकता है। आज कृषि से जुड़ी 2 बड़ी स्कीम को मंजूरी संभव है। ये हैं PM कृषि विकास और कृषि संवर्धन योजना ये दोनों योजनाएं 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से राज्यों के साथ मिलकर लागू की जाएंगी।
इनके तहत क्लस्टर के जरिए सब्जी उगाने को बढ़ावा देने के साथ ही दाल और तिलहन के बीजों पर 50 फीसदी तक सब्सिडी का एलान हो सकता है। फसल के बाद बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी सब्सिडी दी जा सकती है। इन योजनाओं के जरिए कृषि क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
असीम ने कहा कि जब से मोदी सरकार ने तीसरा कार्यकाल संभाला है तब से किसानों की भलाई के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना के तहत जितने भी कृषि से जुड़े स्टार्टअप हैं या पोस्ट हार्वेस्टिंग से जुड़ा जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर है उसको बढ़ावा दिया जाएगा। दूसरी स्कीम यानी कृषि संवर्धन योजना के तहत सरकार दाल और तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दे सकती है।