MPC के सदस्य जयंत वर्मा ने कहा- दर में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी अनुचित, और ज्यादा कड़ाई वांछनीय नहीं

मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के छह सदस्यों में से चार सदस्यों ने 25 बीपीएस दर वृद्धि किये जने के पक्ष में मतदान किया। इन चारों सदस्यों ने ग्रोथ का समर्थन करते हुए पॉलिसी स्टैंस को जारी रखने के पक्ष में मतदान किया। ताकि ये यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुद्रास्फीति लक्ष्य के अंदर बनी रहे। केंद्रीय बैंक द्वारा पिछले 10 महीनों में यह छठी सीधी बढ़ोतरी रही

अपडेटेड Feb 22, 2023 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
जयंत आर वर्मा ने कहा कि दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि मुद्रास्फीति कम होने की उम्मीदों और ग्रोथ की बढ़ी हुई चिंताओं के वर्तमान संदर्भ में आवश्यक नहीं है

MPC Minutes: पॉलिसी रेट्स निर्धारित करने वाली मॉनटेरी पॉलिसी कमेटी (monetary policy committee (MPC) के सदस्यों में से एक जयंत आर. वर्मा (Jayanth R. Varma) ने कहा कि पैनल द्वारा घोषित 25 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) की दर वृद्धि मुद्रास्फीति कम होने की उम्मीदों और ग्रोथ की बढ़ी हुई चिंताओं के संदर्भ में अनुचित है। वर्मा ने आगे तर्क दिया कि 6.50 प्रतिशत का रेपो रेट प्राइस स्टैबिलिटी प्राप्त करने के लिए आवश्यक पॉलिसी रेट से अधिक होने की संभावना है। इसे और कड़ा करना वांछनीय नहीं है। वर्मा ने कहा "मेरा मानना ​​है कि एमपीसी के बहुमत द्वारा अनुमोदित 25 बेसिस प्वाइंट्स की दर वृद्धि मुद्रास्फीति कम होने की उम्मीदों और ग्रोथ की बढ़ी हुई चिंताओं के वर्तमान संदर्भ में जरूरी नहीं है। इसलिए मैं इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करता हूं। ”

फरवरी की मॉनेटरी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक ने लगातार उच्च मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए रेपो दर को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था। पिछले 10 महीनों में केंद्रीय बैंक द्वारा यह छठी सीधी बढ़ोतरी थी।

छह सदस्यों में से चार सदस्यों ने 25 बीपीएस दर वृद्धि के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने ग्रोथ का समर्थन करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कि पॉलिसी स्टैंस को जारी रखने के पक्ष में मतदान किया कि मुद्रास्फीति लक्ष्य के अंदर बनी रहे।


वर्मा ने कहा कि 2021-22 की दूसरी छमाही में मॉनेटरी पॉलिसी मुद्रास्फीति के बारे में संतुष्ट थी। हम 2022-23 में अस्वीकार्य रूप से उच्च मुद्रास्फीति के रूप में इसकी कीमत चुका रहे हैं।

सेबी ने शेयर बाजार में धोखाधड़ी के लिए 6 संस्थाओं पर लगाया 62 लाख रुपये का जुर्माना

वर्मा ने कहा, "2022-23 की दूसरी छमाही में मेरे विचार में मॉनेटरी पॉलिसी ग्रोथ के बारे में संतुष्ट हो गई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम 2023-24 में अस्वीकार्य रूप से कम ग्रोथ के संदर्भ में इसकी कीमत नहीं चुकाएंगे।"

पिछले साल मई से, एमपीसी ने लगातार उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए प्रमुख पॉलिसी रेट में 250 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। खुदरा मुद्रास्फीति जो पिछले वर्ष के अधिकांश समय में 6 प्रतिशत से ऊपर रही है, वह हाल के महीनों में कम होने लगी है।

भारत की प्रमुख खुदरा मुद्रास्फीति की दर लगातार दो महीनों तक गिरने के बाद जनवरी में बढ़कर 6.52 प्रतिशत हो गई। फरवरी की मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को 20 बेसिस प्वाइंट्स से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। जबकि जनवरी-मार्च में मुद्रास्फीति औसतन 5.7 प्रतिशत देखी गई।

इस बीच, कोर मुद्रास्फीति भी पिछले कुछ महीनों में स्थिर रही। आरबीआई ने हमेशा इसके स्थिर और ऊंचाई पर बने रहने का उल्लेख किया था।

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Feb 22, 2023 7:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।