मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया टक्कर से बचे, एक ने की लैंडिंग तो दूसरे ने भरी थी उड़ान, देखें वीडियो

मुंबई एयरपोर्ट पर भीषण हादसे से सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। एक ही रनवे पर दो फ्लाइट आ गईं। इंडिगो A320 ने जिस समय लैंडिंग करने की कोशिश की, ठीक उसी समय एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उड़ान भर रही थी। वहीं नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्यूटी पर तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी को पद से हटा दिया है

अपडेटेड Jun 09, 2024 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
एयर इंडिया की फ्लाइट 657 ने मुंबई एयरपोर्ट से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। इसमें सैकड़ों यात्रियों की पलक झपकते ही जान जा सकती थी। इसका खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक ही रनवे पर एक विमान को उड़ान भरते और दूसरे को उसके ठीक पीछे उतरते हुए देखा जा सकता है। एक ही रनवे पर एक ही वक्त में इन दोनों विमानों का इस तरह टेक ऑफ और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक और एक बड़ी दुर्घटना को दावत देना था। दरअसल मुंबई एयरपोर्ट के एक ही रनवे पर इंडिगो की फ्लाइट लैंडिंग कर रही थी, उसी समय एयर इंडिया की फ्लाइट वहां से उड़ान भर रही थी।

उसी समय एयर इंडिया की फ्लाइट वहां से उड़ान भर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही एयर इंडिया के विमान ने केरल के तिरुवनंतपुरम के लिए रनवे से उड़ान भरी। तभी इंडिगो के विमान ने रनवे पर लैंड किया। अगर कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। खबरों में बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया और इंडिगो के विमान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे।

भीषण हादसा टला


मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) एक्शन मोड आ गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दोनों विमान एक ही रनवे पर बेहद करीब नजर आ रहे हैं। रनवे पर आगे एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के लिए दौड़ रहा है, जबकि उसके पीछे इंडिगो का विमान उतरता हुआ दिखाई देता है। यह घटना 8 जून की बताई जा रही है। इसमें इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC ने लैंडिंग की मंजूरी दे दी। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन थोड़ी सी चूक से कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो का विमान 5053 देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (IDR) से उड़ान भरने के बाद रनवे 27 पर उतर रहा था। जबकि एयर इंडिया का विमान 657 तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (TRV) के लिए उड़ान भर रहा था। हालांकि एक भीषण हादसा टल गया।

Akasa Air मुनाफे की राह पर, कंपनी ने कहा- अधिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2024 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।