मुंबई में नाइट कर्फ्यू समाप्त, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर और रेस्टोरेंट, जानें नई गाइडलाइंस

BMC की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में रेस्तरां एवं बार को 50% क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं, शहर में लागू नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है

Mumbai New Coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबईवासियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सरकार ने मुंबई में लागू नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को हटाने का फैसले किया है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की मंजूरी भी दे दी गई है।

BMC की ओर से कोरोना की जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है। आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। शहर में लागू नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है।

इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब स्विमिंग पूल और वाटर-पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा अम्यूजमेंट पार्क और थीम पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। वहीं, भजन, स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रमों को 50 फीसदी क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी।


2025-26 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: CEA वी अनंत नागेश्वरन

आदेश में आगे कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार भी सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। मुंबई में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच आम लोगों को यह राहत मिली है।

मुंबई में शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 प्रतिशत तक मेहमानों के आने की इजाजत होगी या फिर इनमें 200 लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि इनमें से जो कम होगा वही लागू होगा। यानी किसी भी स्थिति में 200 से अधिक मेहमान शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के मद्देनजर राज्य सरकार ने मुंबई सहित 11 जिलों में पाबंदियों में ढील देने संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए। राज्य सरकार ने विवाह समारोह में अतिथियों की संख्या बढ़ाने, स्वीमिंग पूल ,वॉटर पार्क, सिनेमाघर और रेस्तरां को संबंधित प्राधिकार की मंजूरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 9:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।