Mumbai New Coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबईवासियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सरकार ने मुंबई में लागू नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को हटाने का फैसले किया है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की मंजूरी भी दे दी गई है।
BMC की ओर से कोरोना की जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है। आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। शहर में लागू नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है।
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब स्विमिंग पूल और वाटर-पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा अम्यूजमेंट पार्क और थीम पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। वहीं, भजन, स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रमों को 50 फीसदी क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी।
आदेश में आगे कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार भी सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। मुंबई में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच आम लोगों को यह राहत मिली है।
मुंबई में शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 प्रतिशत तक मेहमानों के आने की इजाजत होगी या फिर इनमें 200 लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि इनमें से जो कम होगा वही लागू होगा। यानी किसी भी स्थिति में 200 से अधिक मेहमान शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के मद्देनजर राज्य सरकार ने मुंबई सहित 11 जिलों में पाबंदियों में ढील देने संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए। राज्य सरकार ने विवाह समारोह में अतिथियों की संख्या बढ़ाने, स्वीमिंग पूल ,वॉटर पार्क, सिनेमाघर और रेस्तरां को संबंधित प्राधिकार की मंजूरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।