दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रही, जिससे हवाई एवं रेल सेवाएं प्रभावित हुई। ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे कई लोग घायल हो गए। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कई लोगों को चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।