केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज यानी गुरुवार को केरल (Kerala) सहित दक्षिण भारतीय राज्यों (South Indian States) को कई नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स (National Highway Projects) का सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री आज कजहाकूटम एलिवेटेड हाईवे (Kazhakoottam elevated highway) का आधिकारिक उद्घाटन और दक्षिण में कजकूटम से लेकर उत्तर में कासरगोड तक फैले नेशनल हाईवे 66 सड़क प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।
हालांकि 2.72 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे को 2 दिसंबर को जनता के लिए खोलने की योजना थी, लेकिन इसे 3 दिसंबर को आधिकारिक उद्घाटन के बिना ही खोल दिया गया। यह केरल का सबसे लंबा हाईवे है।
केंद्रीय मंत्री आधिकारिक रूप से त्रिशूर जिले में बने कुथिरन सुरंगों का भी उद्घाटन करेंगे। 40,453 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 403 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 12 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी।
इन 6 लेन की प्रस्तावित प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास
2. थुरवूर दक्षिण-परवूर पुल
3. परवूर से कोट्टनकुलंगरा
4. कोट्टंकुलंगरा से कोल्लम बाईपास
5. कोल्लम बाईपास से कदम्पट्टुकोणम
6. कदम्पट्टुकोणम से कझकूटम
719 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स में देरी
नेशनल हाईवे की कम से कम 719 परियोजनाओं में देरी हो रही है और इनमें से 438 परियोजनाओं के चालू वित्तवर्ष में पूरा होने की संभावना है। सरकार ने बुधवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया कि कम से कम 268 परियोजनाओं में एक साल से भी कम का विलंब हुआ है।
गडकरी ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में कहा, "सरकार स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की लगातार निगरानी करती है। इस कवायद के तहत विभिन्न राज्यों में 719 विलंबित नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है।"
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रुकी नहीं हैं, बल्कि कुछ राज्यों में औसत से अधिक मानसूनी बारिश, कोविड-19 महामारी, भूमि अधिग्रहण में अड़चनें और रियायतग्राही के वित्तीय संकट जैसे कारणों से पूरी होने की निर्धारित तिथि से आगे बढ़ गई हैं।