दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को आगाह किया कि ओमीक्रोन अभी भारत से गया नहीं है। हालांकि सरकार ने साथ में यह भी कहा कि कोराना वायरस के इस वेरिएंट को भारत अभी तक सफलतापूर्वक संभालने में कामयाब रहा है। केंद्र सरकार ने कहा, "दुनिया के ओवरऑल कोविड मैनेजमेंट से हमारे प्रयास 23 गुना बेहतर रहे हैं।"
इस बीच सोमवार सुबह जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,549 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की इससे मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 25,106 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने सोमवार को एक वेबिनार के दौरान कहा, "आज, भारत ने दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर तरीके से ओमीक्रोन वेरिेएंट के प्रसार को संभाला है। इसके अलावा आज दुनिया भर में 15-17 लाख कोविड के केस सामने आ रहे हैं, जबकि भारत में रोजाना कोविड मामलों की संख्या 3,000 से नीचे बनी हुई है।"
लव अग्रवाल ने कहा कि यह सबकुछ टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर हो सका है। उन्होंने कहा, "हमारे हेल्थ वर्कर ने हर घर दस्तक देकर लोगों से पूछा कि आपने वैक्सीन ली कि नहीं ली है, उनके इन्हीं प्रयासों ने देश को समर्थन दिया। हमने दुनियाभर के 99 देशों में वैक्सीन उपलब्ध करवाया। भारत में 145 दिनों में 25 करोड़ डोज दी गई।"
उन्होंने कहा, "भारत में 180 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है, जो कि अमेरिका की तुलना में 3.2 गुना और फ्रांस की तुलना में 12.5 गुना अधिक है। भारत में 81 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पूरी डोज लग चुकी है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका का 3.9 गुना और फ्रांस का 15.6 गुना है।"