PM kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Ministers Office -PMO) की एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9 वीं किस्त जारी करेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि की इस नई किस्त में 19,500 करोड़ रुपये 9.75 करोड से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर किए जाएंगे।
बता दें कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मकसद से हर साल 6,000 रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों को सालाना चार किस्तों में ये पैसे दिए जाते हैं। हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर तीन महीने में किस्त जारी की जाती है।
इस योजना के तहत अब तक कुल 1.38 लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जा चुके हैं। पीएम किसान की आखिरी यानी 8वीं किस्त मई महीने में जारी की गई थी। जिसमें 9 करोड़ किसानों को पैसे दिए गए थे।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसान भी इस योजना से जुड़ गए हैं। राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके होम पेज में जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी। इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।