PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त जल्द ही जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसी महीने पीएम किसान की 13वीं किश्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को सालाना 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।
पीएम किसान की 12वीं किश्त पीएम मोदी ने नवंबर महीने में जारी कर दी थी। अब देश के किसान 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो 13वीं किश्त के पैसे अटक सकते हैं। लिहाजा जल्द ही e-KYC अपडेट कर लें।
अगर आप अगली किश्त के पैसे पाना चाहते हैं तो e-KYC जरूर करा लेना चाहिए। पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते है। किसान इसे करने के लिए https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC टैब पर क्लिक करना होगा इसके बाद नया पेज खुलेग। यहां आधार नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद OTP डालकर सबमिट करें। यहां आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर किसान अपनी e-KYC प्रकिया पूरी कर सकते हैं। यहां बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC कराई जाती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर e-KYC के लिए कुछ फीस भी लग सकती है।
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज के दाईं ओर Farmers Corner विकल्प पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशरी स्टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करना होगा। नया पेज खोलने के लिए रजिस्टर्ड आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर स्टेटस पता लग जाएगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इन लोगों को नहीं मिलता फायदा
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।