PM मोदी का मणिपुर दौरा आज, 2 साल पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा, विस्थापितों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। दो साल पहले मैतेई और कुकी जनजाति के बीच संघर्ष भड़कने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है। इस दौरान वह चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों से मिलेंगे और इसके साथ ही राज्य में विकास परियोजनाओं उद्घाटन भी करेंगे।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
PM मोदी का मणिपुर दौरा आज, 2 साल पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। दो साल पहले मैतेई और कुकी जनजाति के बीच संघर्ष भड़कने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है। इस दौरान वह चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों से बातचीत करेंगे और इसके साथ ही राज्य में 8,500 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। मणिपुर के चीफ सेक्रेटरी पुनीत कुमार गोयल ने  पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की आधिकारिक पुष्टि की। बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा कुकी और मेईती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बार-बार आलोचना के बीच हो रही है। मई 2023 से इस जातीय संघर्ष में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।

मुख्य सचिव गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केवल हिंसा का नहीं होना ही शांति नहीं है बल्कि विश्वास, सद्भाव और सुलह भी जरूरी है। उन्होंन कहा, प्रधानमंत्री का मणिपुर दौरा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम मोदी 13 सितंबर को आइजोल से मणिपुर पहुंचेंगे। इसके बात वे चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे तथा दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री चुड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री इंफाल में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।


विपक्ष की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "मणिपुर की समस्या लंबे समय से चल रही है, अच्छा हुआ कि वे अब जा रहे हैं।" वहीं, कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के दौरे की तैयारियों पर निशाना साधते हुए कहा, यह दौरा सिर्फ 3 घंटे का होगा और इससे मणिपुर के लोगों का अपमान होगा। जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, "यह दौरा मणिपुर के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता की कमी दिखाता है.

पीएम मोदी के दौरे पर क्या बोला विपक्ष

कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष केइशम मेघचंद्र ने भी आरोप लगाया कि जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में मोदी की यात्रा केवल प्रतीकात्मक है। इसका उद्देश्य शांति कायम करना और न्याय सुनिश्चित करना नहीं है। मुख्य सचिव ने कहा, राज्य सरकार राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों के लोगों के प्रयासों की सराहना करती है। उन्होंने कहा,  सभी पक्षों के संयुक्त प्रयासों से राज्य में धीरे-धीरे लेकिन शांत तरीके से स्थिरता एवं सुरक्षा आई है। आपके बताते चलें कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद फरवरी से ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मणिपुर सरकार ने चुराचंदपुर पीस ग्राउंड और कांगला फोर्ट इम्फाल में बड़े बिलबोर्ड लगवाए हैं। जनता के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि वे चाबियां, पेन, पानी की बोतलें, बैग, रुमाल, छाता, लाइटर, माचिस जैसी चीजें ना लाएं।

इसके अलावा, बच्चों (12 साल से कम उम्र के) और बीमार व्यक्तियों को कार्यक्रम में नहीं शामिल होने की सलाह दी गई है। इम्फाल और चुराचंदपुर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी गई है।

चुड़ाचांदपुर-इंफाल में कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 13 से 15 सितंबर तक मणिपुर समेत 5 राज्यों की अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि वह शनिवार को चुड़ाचांदपुर और इंफाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं 13 सितंबर को चुराचांदपुर और इम्फाल में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। हम मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सड़क परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, महिला छात्रावासों आदि की आधारशिला रखी जाएगी। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है उनमें मंत्रिपुखरी में नागरिक सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन और मंत्रिपुखरी में नया पुलिस मुख्यालय शामिल हैं, जो विभिन्न जिलों में महिलाओं के लिए एक अनूठा बाजार है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने गिग वर्कर्स के वेल्फेयर के लिए नए कानून को नोटिफाय किया, जानिए इस कानून में क्या है

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 13, 2025 8:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।