PM Kisan Yojana: पात्र होने के बाद भी अकाउंट में नहीं आते पैसे, जानिए कारण

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि भविष्य में उन्हें पैसों की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस बीच पीएम किसान सम्मान निधि भी चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। कभी-कभी पात्र किसानों को भी समय पर किश्त नहीं मिलती है जानिए क्यों

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की तीन किश्तें मिलती हैं

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई किसान ऐसे हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पूरी तरह से पालन करते हैं। इस योजना के लिए पात्र भी हैं। लेकिन उनके अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचते हैं। इसका आखिर क्या कारण है?

जो किसान इस योजना के लिए पात्र हैं। वो 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूर करा लें। इसके लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर OTP के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं।

जानिए e-KYC क्यों है जरूरी


पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए e-KYC कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। फिर भी बहुत से किसानों ने यह जरूरी काम अभी तक नहीं निपटाया है। सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं में e-KYC को जरूरी किया गया है। किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन से मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं। पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड e-KYC कराया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को भूलेखों का सत्यापन कराना भी जरूरी है।

PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त में किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ऐसे चेक करें योजना का स्टेटस

पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें। पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है या नहीं। अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे यस लिखा है तो समझिए कि 14वीं किश्त का फायदा आपको मिलेगा। वहीं अगर इनमें से किसी भी जगह पर नो लिखा है तो आपकी किश्त अटक सकती है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 26, 2023 3:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।