PM Kisan: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिये जाते हैं। ये किसानों को वित्तीय सहायता के तौर पर दिये जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की जमानों के रिकॉर्ड को चेक कर रही है।
किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड होंगे चेक
उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को ऑर्डर दिये हैं कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों के लैंड रिकॉर्ड की मैपिंग की जाए। एक अधिकारी ने बताया कि जिला राजस्व एवं कृषि विभागों द्वारा प्रयागराज में 6.96 लाख किसानों के लैंड रिकॉर्ड को चेक करने का काम शुरू हो चुका है।
अपात्र किसानों के आवदेन को किया खारिज
अधिकारियों ने आगे बताया कि सरकार ने इस साल पीएम किसान योजना के तहत आवेदन लेना शुरू किया, जिसके बाद प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। अपात्र पाए गए लोगों के दस्तावेज खारिज कर दिए गए। प्रयागराज जिले में 6.45 लाख किसान पात्र पाए गए।
किसानों के डॉक्यूमेंट्स की हो रही है जांच
उन्होंने कहा कि कई आवेदनों में खामियां पाई गईं जिनमें लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवेदन किया था। इसलिए इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में सभी किसानों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 6.96 लाख लोगों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इस तरह उनकी दर्ज की गई जमीन अब जांच के दायरे में है।