PM Kisan Scheme: देश भर के किसानों को आर्थिक तौर पर साहयता देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को हर साल तीन अगल अलग किश्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। हर एक किश्त में 2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अभी तक लाभार्थियों को 13 किश्तें भेजी जा चुकीं हैं। जिसके बाद अब करोड़ों लाभार्थी किसान 14वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में 2 हजार की जगह 4,000 रुपये भेजे जा सकते हैं।
इन किसानों को भेजे जा सकते हैं 4,000 रुपये
करोड़ों किसानों को काफी पहले ही योजना की 13वीं किश्त का फायदा दिया जा चुका है। हालांकि कई किसान वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा ना कर पाने की वजह से 2 हजार रुपये का लाभ पाने से वंचित रह गए थे। ऐसे में जिन भी किसानों ने वेरिफिकेशन को पूरा कर दिया है उनके खाते में 13वीं किश्त और 14वीं किश्त का पैसा एक साथ ही भेजा जाएगा। यानी कि लाभार्थी किसानों को 4,000 रुपये मिलेंगे।
14वीं किश्त का लाभ पाने के लिए जरूरी है ई-केवाईसी
14वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी अपडेट यह है कि अब सरकार ने इस योजना के तहत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया है। बिना ई-केवाईसी कराए किसी भी किसान के खाते में किश्त के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। ऐसे में हर एक किसान के लिए यह जरूरी है कि वे इस योजना के तहत अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द करा लें। सरकार के पास कई इस तरह की खबरें आ रही थीं कि इस योजना में कई सारे फर्जी किसान शामिल हैं। जिस वजह से सरकार ने इस धोकाधड़ी को रोकने के लिए योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया है।
क्या है ई-केवाईसी का पूरा प्रोसेस
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफीशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना हगा। इसके बाद होम स्क्रीन पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड इंटर करना होगा। फिर आपको सर्च पर क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस के बाद आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा। जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको ओटीपी को इंटर करना होगा और आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।