सरकार की तरफ से गरीबों की भलाई के लिए कई तरह की योजनाओं की संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार ने कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) को जारी किया गया है। अब सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्डधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्डधारकों के लिए एक नई लिस्ट जारी की गई है।
सरकार ने मजदूरों को दिए 1000 रुपये
सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। आप भी इस नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि सरकार की तरफ से आधार कार्ड धारकों को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं। सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को फायदा देने के लिए शुरू किया गया था।
कहां के श्रमिकों को मिल रहा है फायदा
सरकार की तरफ से मजदूरों को 1000 रुपये का यह फायदा उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को दिया जा रहा है। ई-श्रम कार्ड को रेहड़ी पटरी वाले, नाई, धोबी, रिक्शा चालक, दर्जी, मोची, फल बेचने वाले और सब्जी बेचने वाले समेत असंगठित श्रेत्र के कई सारे लोग शामिल हैं। अगर आपको इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से आप ऐसा कर सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upssb.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको श्रमिक कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करना होगा जिसके बाद स्क्रीन पर आपका नाम सामने आ जाएगा।
कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई
कोई भी भारतीय असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार जिसकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है वह इसमें अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा वह किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। साथ ही वह ईपीएफओ और एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आकस्मिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं।