Prayagraj Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोड़ों से चल रही है। पूरे शहर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 13 दिसंबर को महाकुंभ की शुरुआत होनी है, जिसको खुद प्रधानमंत्री मोदी गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। ये पहली बार होगा कि जब किसी प्रधानमंत्री कुंभ की शुरुआत करेंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। इससे पहले आमतौर पर डीएम या मेलाधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं।
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रयागराज आए सीएम योगी ने मीडिया को जानकारी दी है साथ उन्होंने महाकुंभ एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की है।
साढ़े छह हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री प्रयाग की अपनी इस यात्रा में करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये लागत की 150 से अधिक निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले उनका नका शृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, घाट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अरैल पहुंचेंगे और वहां से निषादराज क्रूज से संगम आएंगे, जहां प्रधानमंत्री इन सभी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
सीएम योगी कर चुके हैं 20 से अधिक परियोजनाओं का निरीक्षण
बुधवार (27 नवंबर) को अपने दौरे में सीएम ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रधानमंत्री की यात्रा का भी समीक्षा किया है। इस दौरान सीएम योगी ने 20 अधिक परियोजनाओं का निरीक्षण किया है। वहीं पीएम मोदी ने युवाओं के लिए क्विज की घोषणा की है। क्विज के जरिये युवा ऐतिहासिक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा बन सकेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहां है कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह उनका अमिट योगदान होगा। इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अगले साल 11-12 जनवरी को होना है।