अमेरिका में एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे PM मोदी, यहां देखें पूरी US गेस्ट लिस्ट

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, जिन दूसरी प्रमुख हस्तियों के प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना है, उनमें फालू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, एलब्रिज कॉल्बी, पीटर एग्रे, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं

अपडेटेड Jun 20, 2023 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका में एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे PM मोदी (FILE PHOTO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका में मंगलवार को अलग-अलग सेक्टर के दो दर्जन से ज्यादा विचारकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे, जिनमें टेस्ला (Tesla) और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) समेत उद्यमी, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, जिन दूसरी प्रमुख हस्तियों के प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना है, उनमें फालू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, एलब्रिज कॉल्बी, पीटर एग्रे, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के दौरान बेहतर तालमेल, अमेरिका के घटनाक्रम को समझने और एजेंडे में शामिल दूसरे मुद्दों के अलावा लोगों को भारत के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित करने जैसे मुद्दों के बारे में बातचीत हो सकती है।


मोदी जिन प्रमुख हस्तियों से मिलेंगे उन पर एक नजर:

  • - एलॉन मस्क: एक बिजनेस मैग्नेट और निवेशक, स्पेसएक्स के फाउंडर, CEO और चीफ इंजीनियर हैं; एंजल निवेशक, टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के चेयरमैन; बोरिंग कंपनी और एक्स कार्पोरेशन के फाउंडर; न्यूरालिंक और OpenAI के कोफाउंडर हैं।
  • - फालू शाह: एक अमेरिकी गायक जिसका संगीत समकालीन पश्चिमी ध्वनियों के साथ प्राचीन शास्त्रीय भारतीय धुनों को मिलाता है।
  • - पॉल रोमर: एक अमेरिकी अर्थशास्त्री और नीति उद्यमी, जो अर्थशास्त्र में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं।
  • - निकोलस नसीम तालेब: एक लेबनानी-अमेरिकी निबंधकार और गणितीय सांख्यिकीविद।
  • - रे थॉमस डेलियो: एक अमेरिकी अरबपति निवेशक और हेज फंड मैनेजर हैं।
  • - नील डेग्रसे टायसन: वह एक अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक और लेखक हैं।
  • - जेफ स्मिथ: हेरिटेज एशियन स्टडीज सेंटर में एक रिसर्च फेलो।
  • - माइकल फ्रॉमन: वह मास्टरकार्ड के लिए रणनीतिक विकास के वाइस-चेयरमैन और अध्यक्ष हैं।
  • - डैनियल रसेल: एक अमेरिकी राजनयिक, जिन्होंने 2013 से 2017 तक पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री के रूप में काम किया।
  • - एलब्रिज कोल्बी: द मैराथन इनिशिएटिव के कोफाउंडर और प्रिंसिपल, उन्होंने 2017 से 2018 तक रणनीति और फोर्स डेवलपमेंट के लिए रक्षा विभाग के उप सहायक सचिव के रूप में काम किया।
  • - डॉ. पीटर आग्रे: वह एक अमेरिकी डॉक्टर, नोबेल पुरस्कार विजेता और मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं।
  • - डॉ. स्टीफन क्लास्को: वे स्वास्थ्य सेवा सुधार के लेखक और लीडर हैं। 2013 और 2021 के बीच, वह थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी और जेफरसन हेल्थ के चेयरमैन और CEO थे।
  • - चंद्रिका टंडन: एक भारतीय अमेरिकी व्यवसायी और ग्रैमी-नामांकित कलाकार।

चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए शांति और स्थिरता बेहद जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

वहीं अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जिस देश का भी दौरा करते हैं, लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए अक्सर उन देशों के प्रबुद्ध लोगों और हस्तियों से मिलते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 20, 2023 7:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।