Get App

कर्नाटक : बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हुई थप्पड़ों वाली लड़ाई, इस बात पर भिड़े दोनों, वीडियो वायरल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

अपडेटेड Mar 15, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
इस मारपीट में सब-इंस्पेक्टर के हाथ और उंगलियों में चोट लगी है।

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस अधिकारी और एक बीजेपी नेता के बीच थप्पड़ मारने की होड़ लग गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है। वहीं इस मामले में अब दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात के समय मधुगिरी बीजेपी जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा कुछ लोगों के साथ दुर्गादा सिरी होटल रोड पर खड़े थे। तभी वहां पहुंचे सब-इंस्पेक्टर गादिलिंगप्पा ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इससे हनुमंत गौड़ा नाराज हो गए और उन्होंने सब-इंस्पेक्टर से बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और गौड़ा ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में सब-इंस्पेक्टर ने भी थप्पड़ जड़ दिया, जिससे झड़प शुरू हो गई।


पुलिस अधिकारी को लगी चोट

इस मारपीट में सब-इंस्पेक्टर के हाथ और उंगलियों में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं इस मामले में पुलिस मे एक्शन लेते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बीजेपी नेता हनुमंत गौड़ा ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि पुलिस ने उन पर हमला किया।

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

वहीं इल इस घटना पर बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्रने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस सरकार की आलोचना की। विजयेंद्र ने कहा, "जब से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली के मामले बढ़ गए हैं। आम लोग सुरक्षित नहीं हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर हो गई है।"

वहीं इस मामले में चित्रदुर्ग सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दोनों पक्षों की ओर से जवाबी शिकायत दर्ज की गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 15, 2025 7:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।