9 Saal 9 Sawaal: कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी और कुछ दूसरे विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे। पार्टी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वो काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ।