Get App

9 Saal 9 Sawaal: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, कहा- 26 मई को माफी दिवस के तौर पर मनाएं PM

9 Saal 9 Sawaal: कांग्रेस ने 'नौ साल, नौ सवाल' टाइटल नेम से एक बुकलेट भी जारी किया और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' (Mafi Diwas) के रूप मनाना चाहिए। पार्टी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वो काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2023 पर 5:46 PM
9 Saal 9 Sawaal: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, कहा- 26 मई को माफी दिवस के तौर पर मनाएं PM
9 Saal 9 Sawal: कांग्रेस ने 'नौ साल, नौ सवाल' टाइटल से एक बुकलेट भी जारी किया

9 Saal 9 Sawaal: कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी और कुछ दूसरे विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे। पार्टी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वो काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ।

कांग्रेस ने 'नौ साल, नौ सवाल' टाइटल नेम से एक बुकलेट भी जारी किया और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' (Mafi Diwas) के रूप मनाना चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा, 'नौ साल बाद आज कांग्रेस नौ सवाल पूछ रही है। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।''

उन्होंने सवाल किया, "प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है? ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, किसानों के साथ किए गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए, MSP की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें