SP-Congress Alliance: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में 25 फरवरी को आगरा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

SP-Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के बाद ये सामने आया है कि अखिलेश यादव अब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। पहले उन्होंने कुछ शर्तों के साथ इस यात्रा में शामिल होने से इनकार दिया था, लेकिन अब सीट शेयरिंग भी हो चुकी है, इसलिए अखिलेश भी अब गठबंधन धर्म निभाने की कोशिश करेंगे

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में 25 फरवरी को आगरा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

SP-Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच गठबंधन होने के साथ ही ये भी तय हो गया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कब और कहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होंगे। खबर है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख 25 फरवरी को अगरा में इस यात्रा में शामिल होंगे।

इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ये शर्त रखते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था कि पहले दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, "अभी बातचीत चल रही है। उनके पास से लिस्ट आ गई है और हमने भी अपनी लिस्ट दे दी है। जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी उनके साथ यात्रा में आ जाएगी।"


कांग्रेस सपा के बीच हुआ गठबंधन

हालांकि, अब दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो चुका है, तो ऐसे में अखिलेश अब गठबंधन धर्म निभाते हुए, इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।

बुधवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर आम सहमति और गठबंधन का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया।

सीट शेयरिंग फॉर्मूले के हिसाब से कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और दूसरे सहयोगी लड़ेंगे।

'PDA हराएगा NDA'

कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि 'PDA' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्याक) BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को हराएगा ।

यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, ⁠90 प्रतिशत PDA को उनका हक दिलवाने के लिए और देश की तरक्की के लिए… एक हो जाएं। ''

उन्होंने कहा, "NDA हराएगा NDA, अस्सी हराओ भाजपा हटाओ।’’

Shubham Sharma

Shubham Sharma

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।