Credit Cards

Amit Shah in J&K: रजौरी में बोले अमित शाह, अनुच्छेद 370 को खत्म करने से खूनखराबा होगा, कहने वालों के लिए जवाब है ये रैली

वैष्णो देवी मंदिर जाने से पहले अमित शाह ने ट्वीट कर महानवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, सभी को महानवमी की शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपया और आशीर्वाद बनाए रखें। जय माता दी

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
जम्मू के रजौरी में जनसभा को संबोधित करते अमित शाह

Amit Shah in J&K LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री  महानवमी (Maha Navami) के अवसर पर मंगलवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Mandir) में पूजा-अर्चना की। शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे। वे नौ दिन चलने वाले नवरात्रि उत्सव के आखिरी दिन माता के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से सांझी छत पहुंचे।

मंदिर जाने से पहले शाह ने ट्वीट कर महानवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "सभी को महानवमी की शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपया और आशीर्वाद बनाए रखें। जय माता दी।"

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। उन्होंने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग समेत वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिष्ठित लोगों और धार्मिक नेताओं ने शाह का स्वागत किया।


Amit Shah in J&K LIVE Updates:

शाह ने आगे कहा, क्या अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटाए जाने पर आदिवासी आरक्षण मिलना संभव होता? उनके हटने से अब अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ी लोगों को उनका अधिकार मिल जाएगा।

गृह मंत्री का मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रजौरी में एक जनसभा को भी संबधित किया। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।"

शाह ने कहा, "70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था।आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था।"

ANI ने बताया कि जम्मू और राजौरी जिलों में अस्थायी तौर पर मोबाइल डेटा सर्विस बंद कर दी गई हैं। ये फैसले "राष्ट्र विरोधी तत्वों की तरफ से मोबाइल डेटा सर्विस का गलत इस्तेमाल करने की आशंका के बीच लिया गया है।" हालांकि, इससे सार्वजनिक व्यवस्था में कुछ रुकावट भी आएगी।

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में क्या करने वाले हैं:

- माता वैष्णो देवी दर्शन।

- राजौरी, जम्मू-कश्मीर में जनसभा।

- जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास - समय: शाम 4:30 बजे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहाड़ी लोगों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने का वादा किया है, जो जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ और उत्तरी कश्मीर के बारामूला में रहने वाले समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग है। शाह इन जगहों पर ही जनता को संबोधित करने वाले हैं। अगले दो दिनों में वह यहां रैलियां करेंगे।

हालांकि, पहाड़ियों को ST कैटेगरी में शामिल करने के प्रस्ताव पर गुर्जरों और बकरवालों ने नाराजगी जताई है। आज अमित शाह राजौरी की जनसभा में जम्मू-कश्मीर के एक बड़े पहाड़ी समुदाय की इस मांग को मानने का ऐलान कर सकते हैं।

दशहरे पर दिल्ली में 3500 जगहों पर कूड़े से बने रावण का दहन करेगी AAP, बताया BJP के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

अगर गृहमंत्री पहाड़ी समुदाय को ST स्टेटस देने की घोषणा करते हैं, तो जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों के करीब 10 विधानसभा सीटों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बतौरा गृह मंत्री अमित शाह का राजौरी में ये पहला दौरा है।

वहीं बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर जाएंगे, जहां वह राजभवन में एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक भी करेंगे। उसके बाद वह बारामूला जाएंगे, जहां वह जिले के लोगों को संबोधित करते हुए एक और जनसभा करेंगे। श्रीनगर लौटने पर वह वहां अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों के साथ कई दौर की बैठकें भी करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।